scorecardresearch

First IPL Match: आज के दिन ही खेला गया था IPL इतिहास का पहला मैच, मैक्कुलम ने खेली थी 13 छक्के और 10 चौकों वाली 158 रन की तूफानी पारी

आईपीएल के इतिहास का पहला मैच आज ही के दिन खेला गया था. 18 अप्रैल, 2008 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. उस वक्त कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली थे, जबकि बेंगलुरु के कप्तान राहुल द्रविड़ थे.

आज के दिन ही खेला गया था IPL इतिहास का पहला मैच आज के दिन ही खेला गया था IPL इतिहास का पहला मैच
हाइलाइट्स
  • बुरी तरह हारी थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • मैक्कुलम ने खेली थी शानदार पारी

आज भारत में आईपीएल ने अपनी अलग पहचान बना ली है. लेकिन क्या आपको याद है कि भारत में आईपीएल का ये सिलसिला कब शुरू हुआ है. अगर नहीं तो आपको बता दें कि भारत में आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल को 2008 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली थे, जबकि बेंगलुरु के कप्तान राहुल द्रविड़ थे.

बुरी तरह हारी थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
द्रविड़ की रॉयल चैलेंजर्स को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. द्रविड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता टीम की तरफ से गांगुली और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने ओपनिंग की. दोनों ने काफी अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 61 रन जोड़े. पहला विकेट गांगुली का गिरा, फिर तीसरे नंबर पर क्रीज पर आए डेविड हसी और चौथे नंबर पर आए रिकी पोंटिंग ने छोटी पारियां खेलीं, लेकिन इसके बावजूद भी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर बेंगलुरु के सामने 223 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी बेंगलुरु की टीम शुरू में ही लड़खड़ाई और पूरी टीम 82 रनों पर ही ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. इसी के साथ कोलकाता ने इस मैच में 140 रन से जीत दर्ज कर आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मैक्कुलम ने खेली थी शानदार पारी
कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस मैच में तूफानी शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का पहला शतक भी रहा. मैक्कुलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी. मैन ऑफ द मैच बने मैक्कुलम ने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के मारे. मैक्कुलम की ये पारी आज भी आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है. 2013 के आईपीएल सीजन में क्रिस गेल ने बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन बना डाले थे, जो आज भी किसी बल्लेबाज का आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

राजस्थान रॉयल्स थी पहले सीजन का चैंपियन
आईपीएल का आगाज भले ही कोलकाता-बेंगलुरु ने किया था, लेकिन इसका अंत राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ हुआ था. पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 1 जून को राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्टेडियम में हुआ. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 163 रनों का टारगेट रखा. जवाब में राजस्थान ने काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बावजूद शेन वॉन की कप्तानी में राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया.