फीफा विश्वकप 2022 का मुकाबला कतर में चल रहा है. पहला राउंड शुक्रवार को एक और उलटफेर के साथ खत्म हुआ. दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल जैसी बड़ी टीम को 2-1 से जीत दर्ज कर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई. उधर, इस ग्रुप में उरूग्वे घाना को 2-0 से हराकर भी बाहर हो गया.
टॉप 16 में जगह बनाने वाली टीमें
नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजील, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया.
मैच का यह है शेड्यूल
नीदरलैंड बनाम यूएसए : तीन दिसंबर
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया : चार दिसंबर
फ्रांस बनाम पोलैंड : चार दिसंबर
इंग्लैंड बनाम सेनेगल : पांच दिसंबर
जापान बनाम क्रोएशिया : पांच दिसंबर
ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया : छह दिसंबर
मोरक्को बनाम स्पेन : छह दिसंबर
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड : सात दिसंबर
15 वर्षों के बाद अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया में भिडंत
दूसरे राउंड ऑफ-16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना विश्व कप जीतने की दावेदार अर्जेंटीना से है. फीफा विश्वकप के ग्रुप चरण में मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस के अलावा अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी धुरंधर टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं.इनमें से जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क तो ग्रुप चरण में ही बाहर हो गईं. अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब से 1-2 से हारने वाली अर्जेंटीना की टीम अंतिम 16 में अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. वह अर्जेंटीना को हराकर दूसरा उलटफेर कर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंचना चाहेगी.अर्जेंटीना की टीम ने पहली हार के बाद जोरदार वापसी करते ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम-16 में जगह बनाई है. अपना पांचवां और लगभग अंतिम विश्व कप खेल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी टीम को दूसरे उलटफेर से बचाकर अंतिम आठ में जगह बनाना चाहेंगे. क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का सामना नीदरलैंड और अमेरिका के बीच होने वाले मैच को जीतने वाली टीम से होगा.