भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) इस साल दिल्ली में तीसरी बार आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (IBA Women’s World Boxing Championships) की मेजबानी कर रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 74 देशों के 350+ मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 12 भारतीय शामिल हैं.
इस आयोजन में कुल 20 करोड़ रुपये का प्राइज पूल होगा, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. मुक्केबाज़ जो अपनी श्रेणियों में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहेंगे और जो कांस्य पदक जीतेंगे तो उन्हें 5 करोड़ रुपये तक का पुरस्कार मिलेगा. चैंपियनशिप 15 मार्च से 26 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित की जाएगी.
ये भारतीय बॉक्सर कर रही हैं प्रतिनिधित्व
इस साल, भारत की तरफ से नीतू घनघस (48 किग्रा), निखत ज़रीन (50 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), सनमचा चानू ( 70 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और नूपुर श्योराण (81+ किग्रा) वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
निखत जरीन 50 किग्रा वर्ग में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी. वह इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित 2022 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन बनी थीं. दूसरी ओर, 2020 टोक्यो कांस्य पदक विजेता, लवलीना बोर्गोहेन (75 किग्रा) के नाम अब तक दो विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक हैं.
इन खिलाड़ियों से हैं बड़ी उम्मीदें
निखत जरीन और लवलीना के अलावा नीतू भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघास 48 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिल्ली में 2018 विश्व चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने वाली मनीषा मौन भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनीषा ने 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जैसमीन लैंबोरिया 2022 एडिशन में क्वार्टर फाइनलिस्ट रही हैं और 60 किग्रा वर्ग में बॉक्सिंग करेंगी. मुक्केबाज प्रीति, सनमचा चानू 54 किग्रा और 70 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. युवा मुक्केबाज प्रीति और सनामाचा चानू क्रमशः 54 किग्रा और 70 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
प्रीति ने 2022 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, जबकि सनमचा 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियन हैं और हाल ही में अपनी श्रेणी में नेशनल चैंपियन बनी हैं. मौजूदा एशियाई और राष्ट्रीय चैंपियन स्वीटी बूरा 81 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी.
यूथ वर्ल्ड चैंपियंस साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) 2019 दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) के साथ विश्व चैंपियनशिप में अपनी-अपनी श्रेणियों में अपनी क्षमता साबित करने के लिए उतरेंगी. 81 किग्रा+ हैवीवेट वर्ग में भारत को पदक की उम्मीद मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नूपुर श्योराण से होगी.