आईपीएल 2022 का 16वां मैच आज यानी शुक्रवार को गुजरात के टाइटंस और पंजाब के किंग्स के बीच होना है. इस आईपीएल में यह दोनों टीम पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्ड हिटर हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस लगातार टॉप 4 पर बनी हुई है और इस मैच में भी उनकी यही कोशिश रहने वाली है. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं. दोनों के बीच आज तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
दोनों ही टीम इस आईपीएल में अच्छा पर्दशन कर रही हैं. दोनों ने ही अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. ऐसे में यह मुकाबला दोनों के लिए ही काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ पंजाब चाहती है कि वह जीतकर टॉप फॉर में जगह बना ले और गुजरात इस मैच से हैट्रिक लगाने की उम्मीद में है.
हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेंगे टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अब तक दो गेम खेले हैं और दोनों गेम जीते हैं. उनका पिछला गेम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था, जिसे उन्होंने अपने कुल 171 रनों का बचाव करते हुए 14 रनों से हराया था. शुभमन गिल ने बल्ले से 84 रन बनाकर उन्हें उस स्कोर तक पहुंचाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस - हार्दिक पंड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर/गुरकीरत सिंह मन, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें: