scorecardresearch

U-19 World Cup 2024: बांग्लादेश को हरा जीत से भारत करना चाहेगा आगाज, नोट कर लीजिए टीम इंडिया का शेड्यूल-टाइमिंग के साथ लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

Under 19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. इस बार विश्व कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहा है. अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन हैं. उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करेगी. 

Captain of Bangladesh and India Captain of Bangladesh and India
हाइलाइट्स
  • भारत ने 2002 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था पहला खिताब 

  • इस बार कप्तान उदय सहारन से हैं काफी उम्मीदें 

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम आज यानी 20 जनवरी 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगी. उदय सहारन की कप्तानी में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को ही नहीं बल्कि कप पर कब्जा जमाने का होगा. इस विश्व कप में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका में मैच खेला जाएगा.

पांच बार चैंपियन रह चुका है भारत
ग्रुप ए में पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम पहले दौर में एशियाई प्रतिद्वंद्वी से खेलेगी. इसके बाद आयरलैंड और अमेरिका से मुकाबले होंगे. भारत ने 2002 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहला खिताब जीता था. उसके बाद से 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारत चैम्पियन रहा.

यहां देख सकते हैं मैच 
भारत-बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का मैच फैंस मोबाइल में फ्री पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने फोन में डिजनी प्लस हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा. हॉटस्टार पर अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए आपको किसी प्रकार की सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. 

हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
भारत सिर्फ पिछला चैंपियन ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. उदय सहारन की कप्तानी में खेल रही पांच बार की विजेता भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा. यह वही बांग्लादेश की टीम है, जिसने बीते वर्ष नवंबर में उदय सहारन की टीम को एशिया कप के सेमीफाइनल में चार विकेट से हराया था. भारतीय टीम इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. टीम इंडिया की वर्तमान फॉर्म अच्छी चल रही है. द. अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने अपने चारों मैच जीते. द. अफ्रीका के खिलाफ फाइनल बारिश के चलते धुल गया. भारत ने विश्व कप के अपने अंतिम वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया है.

इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
टीम इंडिया में मुशीर खान, अर्शिन कुलकर्णी, विकेट कीपर ए अविनाश, उपकप्तान सौम्य कुमार पांडे जैसे क्रिकेटर हैं. इन पर सभी की निगाहें रहेंगी. आईपीएल में अविनाश को चेन्नई सुपरकिंग्स और अर्शिन को लखनऊ ने अपने साथ जोड़ है. पंजाब के लिए खेलने वाले और राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले उदय सहारन पिछली तीन पारियों में बड़ी पारियां खेल चुके हैं. इनमें द. अफ्रीका के खिलाफ शतक भी शामिल है. अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने 99 की औसत से 297 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में 89.33 की औसत से 268 रन बना चुके हैं.

फाइनल 11 फरवरी खेला जाएगा
आईसीसी का यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था लेकिन ऐन मौके पर दक्षिण अफ्रीका को मेजबानी सौंपी गई. इसमें चार समूहों में चार-चार टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. हर समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल आठ और छह फरवरी को जबकि फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में होगा.

किस टीम में कौन खिलाड़ी
भारत अंडर 19 टीम: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, राज लिंबानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाईं.

बांग्लादेश अंडर 19 टीमः महफुजूर रहमान रब्बी (कप्तान), आशिकुर रहमान शिबली, जिशान आलम, आरिफुल इस्लाम, मोहम्मद शिहाब जेम्स, अहरार अमीन, शेख परवेज जिबोन, वासी सिद्दीकी, मारूफ एम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जामन, मोहम्मद रफी उज्जामन रफी, रहनत दौला बोरसन, इकबाल हुसैन एमन.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फुल शेड्यूल
19 जनवरी आयरलैंड बनाम अमेरिका (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन
19 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम (वेस्टइंडीज जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
20 जनवरी बांग्लादेश बनाम भारत (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
20 जनवरी स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
20 जनवरी पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
21 जनवरी श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली
21 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम नेपाल (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
22 जनवरी बांग्लादेश बनाम आयरलैंड (मैंगांग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
22 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
23 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
23 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
24 जनवरी श्रीलंका बनाम नामीबिया (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
24 जनवरी वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
24 जनवरी नेपाल बनाम पाकिस्तान (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
25 जनवरी भारत बनाम आयरलैंड (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
25 जनवरी जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
26 जनवरी अमेरिका बनाम बांग्लादेश (मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन)
26 जनवरी इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
26 जनवरी अफगानिस्तान बनाम नेपाल (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
27 जनवरी जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
27 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
27 जनवरी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन)
28 जनवरी भारत बनाम अमेरिका (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
28 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
30 जनवरी ए1 बनाम डी2 मंगौंग (ओवल, ब्लोमफोंटेन)
30 जनवरी सी2 बनाम बी3 (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
30 जनवरी डी1 बनाम ए3 (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
31 जनवरी ए4 बनाम डी4 (विलोमूर पार्क, बेनोनी)
31 जनवरी डी3 बनाम ए2 (मंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
31 जनवरी सी1 बनाम बी2 (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
31 जनवरी सी3 बनाम बी1 (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
1 फरवरी बी4 बनाम सी4 (विलोमूर पार्क, बेनोनी)
2 फरवरी ए1 बनाम डी3 (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
2 फरवरी बी3 बनाम सी1 (किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली)
2 फरवरी बी1 बनाम सी2 (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
3 फरवरी डी1 बनाम ए2 (विलोमूर पार्क, बेनोनी)
3 फरवरी डी2 बनाम ए3 (मैंगोंग ओवल, ब्लोमफोंटेन)
3 फरवरी बी2 बनाम सी3 (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम)
6 फरवरी सेमीफाइनल 1- (विलोमूर पार्क, बेनोनी)
8 फरवरी सेमीफाइनल 2 - (विलोमूर पार्क, बेनोनी)
11 फरवरी फाइनल (विलोमूर पार्क, बेनोनी)