ICC U-19 World Cup 2022 Semifinal: भारत ने बुधवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. ये मैच 96 रनों के मार्जिन से जीता गया है. भारत ने जहां 291 बनाए वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई. विक्की ओस्तवाल ने 3 विकेट लिए जबकि रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट. अब भारत का अगला मैच शनिवार को इंग्लैंड के साथ होने वाला है. बता दें, ये फाइनल मैच होगा.
किसने कितने रन बनाये?
भारत के कप्तान यश धुल ने मैच में शतक लगाया वहीं उप-कप्तान शेख रशीद ने अर्धशतक. भारत ने अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन बनाये हैं. धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाए जबकि रशीद ने 94 रन.
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान यश धूल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले साल 2008 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी.
कैसा रहा मैच का हाल?
बता दें, सबसे पहले टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में मैच भारत के लिए काफी ढीला रहा लेकिन फिर टीम ने इसे कवर कर लिया गया. बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गिर गया. दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और भारत का दूसरा विकेट 37 रन पर ही गिर गया. हालांकि, कप्तान धुल और उप-कप्तान राशिद ने गजब का खेला. धुल ने शतक लगाया और राशिद कुल छह रन से 100 रन बनाने से चूक गए. इसके बाद धुल 46वें ओवर में रन आउट हो गए.