जॉर्डन में आयोजित अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने इतिहास रच दिया है. प्रिया दूसरी ऐसी भारतीय पहलवान हैं, जिन्होने अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. इससे पहले ऐसा कारनाम सिर्फ अंतिम पंघाल ने किया है. उन्होंने पिछले साल अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
चैंपियनशिप में प्रिया का सफर-
प्रिया मलिक ने महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. 18 साल की प्रिया ने जर्मनी की खिलाड़ी सेलीन कुहेन को 5-0 से हराया. सेमीफाइनल में प्रिया ने यूएसए की कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स को 10-0 से हराया था. जबकि क्वालिफिकेशन राउंड में एआईएन की मारिया सिलिया के खिलाफ 4-0 की जीत दर्ज की थी. जबकि क्वार्टर फाइनल में अलियाक्सांद्रा काजलोवा को 11-0 से हराया था.
7वीं क्लास में कुश्ती खेलना किया था शुरू-
पहलवान प्रिया मलिक हरियाणा के मोखरा गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम जयभगवान है. जयभगवान आर्मी से रिटायर हैं और स्पेशल पुलिस ऑफिसर की जॉब करते हैं. साल 2017 में जब प्रिया 7वीं क्लास में पढ़ती थी, उस समय से ही वो कुश्ती खेलना शुरू किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया टीवी पर पहलवान अंशु मलिक का मुकाबला देख रही थी, तब उसने अपने पिता से कहा था कि वो भी कुश्ती करेगी. इसके बाद प्रिया की कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कराई गई. प्रिया के चाचा राकेश मलिक आर्मी में सूबेदार हैं और कुश्ती के कोच भी हैं.
प्रिया ने जीते कई गोल्ड मेडल-
पहलवान प्रिया मलिक ने साल 2019 में पुणे में आयोजित 'खेलो इंडिया' में गोल्ड मेडल जीता था. इसी साल दिल्ली में आयोजित 17वीं स्कूल गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद प्रिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने साल 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. साल 2021 में हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में प्रिया मलिक ने गोल्ड हासिल किया.
ये भी पढ़ें: