हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबले में उमरान मलिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ऋद्धिमान साहा को खतरनाक यॉर्कर डाली,गोली की रफ्तार से आई गेंद को साहा समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. इस गेंद के बाद से हर हिंदुस्तानी क्रिकेट फैन की ज़ुबान पर एक ही नाम है-उमरान मलिक। इस मैच में उमरान ने केवल 150 से अधिक की रफ़्तार से एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार-चार स्टंप्स उखाड़ने वाली गेंदें डालीं और कुल पाँच विकेटों के साथ उमरान हर क्रिकेट प्रेमी के दिल पर अपना नाम छोड़ गए.
22 वर्षीय उमरान मलिक जम्मू से हैं और अपने डेब्यू मैच से ही 150 से अधिक की रफ़्तार पर गेंद डाल रहे हैं.उमरान मलिक से जब मैच के बाद पूछा गया कि क्या वह 155 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करके विकेट चटकाना चाहता हूं और जहां तक 155 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की बात है तो अल्लाह चाहेगा तो मैं एक दिन ऐसा करूंगा.
बेटे के प्रदर्शन ने दिलाई पिता को इज़्ज़त
जम्मू के गुर्जर नगर में एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखने वाले मलिक ने छोटी उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता, अब्दुल राशिद, शहीदी चौक में आज भी फलों की दुकान लगाते हैं. उमरान के घर में उनकी माँ और दो बड़ी बहनें हैं और सभी उमरान को पूरा सपोर्ट करते हैं. उमरान के पिता अपने बेटे को भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. उमरान के पिता ने बताया कि वो बचपन से ही अपने ग्रुप के सबसे तेज गेंदबाज थे और वो हमेशा से ही एक घातक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे.
उमरान के पिता राशिद कहते हैं, ''दिन में स्कूल में खेलने के बाद वह बैग घर पर ही छोड़ देता था और शाम को भी क्रिकेट खेलने चला जाता था.मैं उससे कहता था, 'क्रिकेट खेलो लेकिन पढ़ाई पर भी थोड़ा ध्यान दो. मैंने उसके लिए किट या अन्य चीजें खरीदने से कभी इनकार नहीं किया." उमरान के पिता अब्दुल रशीद ने हाल ही में बताया था कि उनके बेटे का शानदार प्रदर्शन देखकर मार्किट में लोग उन्हें और ज्यादा इज्जत देने लगे हैं.
मौके को बड़ा बनाना जानते हैं उमरान
उमरान मलिक जब 18 साल के थे तब जम्मू-कश्मीर अंडर -19 टीम का हिस्सा बने. यह वाक्या कूच बिहार ट्राॅफी के दौरान का है. प्रैक्टिस सेशन चल रहा था और अपनी तूफानी गेंदबाजी से उमरान ने भारत के अंडर -19 चयनकर्ताओं को चौंका दिया. उस वाक्ये को याद कर उमरान ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा था, 'वे (सलेक्टर्स) वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आए थे. उन्होंने मुझे सीमेंट के विकेट पर नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और पूछा, 'तुम कौन हो? तुम इतनी तेज गेंदबाजी कर रहे हो! तुम मैच क्यों नहीं खेल रहे हो?'"
तब चयनकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के अंडर-19 कोच से संपर्क किया और उन्हें मलिक को मैच खिलाने की सलाह दी.यह पहली बार था जब मलिक को एहसास हुआ कि वह इस मौके को बड़ा बना सकते हैं.पिछले साल मलिक, जो अब 22 साल के हैं, आईपीएल में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के केवल चौथे क्रिकेटर बने थे. जैसे ही वह अपने शुरुआती गेम में गेंदबाजी करने के लिए दौड़े, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पीडोमीटर ध्यान में आ गया.उन्होंने अपने स्पेल में कई बार 150kph की रफ्तार पकड़ी.अपने दूसरे मैच में, उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकी जोकि 152.95kph की थी.मगर इस सीजन तो उमरान ने 153 किमी की स्पीड पकड़ ली.
नेचुरल है 150 से ज्यादा की स्पीड
उमरान मलिक के पास काफी मजबूत मांसपेशियां हैं, हट्टा-कट्टा शरीर है और बेहतरीन फ्रेम है जिसके चलते उनके पास इतनी ताकत जनरेट होती है कि इतनी गति नेचुरल तौर पर निकाल सकते हैं.कई लोगों को यह भी लगता है कि 22 साल का यह तेज गेंदबाज अब भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने से ज्यादा दूर नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलिक ने बताया कि उनके पास स्पीड प्राकृतिक तौर पर आती है और वह 150 किलोमीटर को छूने के लिए कोई ज्यादा मेहनत नहीं करते.
हर ओर बस उमरान की तारीफ़
गुजरात से मैच के बाद न केवल गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या उनकी पीठ थपथपाते दिखे बल्कि पूर्व कप्तान, हिटर, फिनिशर, टर्नबनेटर सभी उनकी तारीफ़ों करते नज़र आए. सबके होठों पर एक ही नाम था- उमरान मलिक
मैच के बाद हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, "कुछ स्काउट्स को जम्मू भेजो. जहाँ से वो आए हैं, वहाँ और भी होने चाहिए!"
Send some scouts to Jammu. There must be more where he came from! #UmranMalik
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 27, 2022
क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "लाजवाब क्रिकेट मैच!! उमरान मलिक की शानदार स्पेल लेकिन सिर्फ़ एक गेंदबाज़ आपके लिए मैच नहीं जीत सकता! राशिद ख़ान बहुत ख़ूब, राहुल तेवतिया ग्रेट पार्टनरशिप. और ये नेहरा जी की स्माइल 😁 ऑफ़ साइड. #SRHvsGT #IPL2022 अपने शबाब पर."
What a game of cricket !! #UmranMalik top spell but one bowler can’t win you the game ! @rashidkhan_19 u beauty @rahultewatia02 great partnership . Aur yeh nehra ji ki smile 😁 off side #SRHvsGT #IPL2022 at its best
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 27, 2022
वहीं टर्बनेटर हरभजन सिंह ने लिखा, "उमरान मलिक आईपीएल से सामने आया एक और युवा खिलाड़ी है. आज रात उसने पाँच विकेट लिए हैं. वह हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है. अच्छी गेंदबाज़ी लड़के."
Another young player to come to the fore this @IPL is #UmranMalik A 5w haul tonight🔥. He just gets better with every game. Well bowled, lad 👏 👏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 27, 2022
टीम इंडिया में डेब्यू कब?
आईपीएल 2022 के अपने 8 मैचों में ये खिलाड़ी 15 विकेट झटक चुका है और मौजूदा समय में पर्पल कैप लिस्ट में युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे नंबर पर है. उमरान जैसा गेंदबाज सालों में एक बार देखने को मिलता है और भारत के पास तो इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बहुत ही कम गेंदबाज रहे हैं. इस खिलाड़ी को अभी तक इंडियन टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है.
सेलेक्टर्स ने IPL में कमाल दिखा चुके जम्मू और कश्मीर के खतरनाक गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में सेलेक्ट किया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाज इस गेंदबाज को देखकर हैरान रह जाते हैं. अभी तक टीम इंडिया में इस गेंदबाज का सेलेक्शन हुआ ही नहीं.
लेकिन आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में ये गेंदबाज डेब्यू कर सकता है.टीम इंडिया में सलेक्शन को लेकर उमरान कहते हैं, 'मेरा पहला सपना हमारी टीम को विश्व कप उठाते हुए देखना होगा. मैं नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करने और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करूंगा, ताकि वे मुझे भविष्य की किसी भी सीरीज के लिए चुन सके, इंशाअल्लाह."