scorecardresearch

Under-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अफगानिस्तान को 4 विकेट से दी शिकस्त

भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 10 बॉल रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाकर जीत हासिल की. छठे विकेट के लिए राज बावा और कौशल तांबे ने नाबाद 65 रन जोड़कर टीम को जीत की राह दिखाई.

एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
हाइलाइट्स
  • ग्रुप A में दूसरे स्थान पर है टीम इंडिया.

देश के क्रिकेट प्रेमियों को अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जीत का तोहफा दिया है. अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अफगानिस्तान की ओर से दिए गए 260 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. 

भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 10 बॉल रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाकर जीत हासिल की. एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 197 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन छठे विकेट के लिए राज बावा और कौशल तांबे ने नाबाद 65 रन जोड़कर टीम को जीत की राह दिखाई. राज बावा ने 55 बॉल पर नाबाद 44 रन बनाए, वहीं कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 35 बनाए.  हरनूर सिंह 65 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. 

ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है टीम इंडिया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवरों में 259 रन बनाए. टीम के कप्तान सुलेमान सैफी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं एजाज अहमद ने नाबाद 86 रन बनाए. अंडर19 एशिया कप 2021 की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया ग्रुप A में दूसरे स्थान पर है. भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं और दो मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ग्रुप A में पहले पायदान पर है. ग्रुप B में बांग्लादेश पहले स्थान पर और श्रीलंका दूसरे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के चार-चार अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट ज्यादा होने की वजह से बांग्लादेश पहले नंबर पर है.