scorecardresearch

देश की नई बैडमिंटन स्टार बनकर उभर रही हैं उन्नति हूडा, बनी सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय

बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ओडिशा ओपन 2022 का खिताब जीतकर सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. रोहतक, हरियाणा की 14 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने साथी भारतीय हमवतन स्मित तोशनीवाल के खिलाफ सीधे गेम में 21-18, 21-11 से जीत हासिल की.

Unnati Hooda Unnati Hooda
हाइलाइट्स
  • उन्नति हुड्डा में जीता ओडिशा ओपन 2022 का खिताब

  • बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ओडिशा ओपन 2022 का खिताब जीतकर सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. रोहतक, हरियाणा की 14 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने साथी भारतीय हमवतन स्मित तोशनीवाल के खिलाफ सीधे गेम में 21-18, 21-11 से जीत हासिल की.

उन्नति हुड्डा ने इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट में काफी जोश दिखाया है और रविवार का आखिरी खेल इसका उदाहरण है. और इसके साथ ही देश को अपनी नई बैडमिंटन स्टार मिल गई है. 

सेमीफइनल में हराया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को: 

उन्नति ने शनिवार को सेमीफाइनल में अंतररराष्ट्रीय शटलर मालविका बंसोड़ के साथ मुकाबला किया. मालविका को हराकर उन्नति ने फाइनल में प्रवेश कर लिया था. रविवार को फाइनल मुकालबा था. 

उन्नति ने कटक के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में सेमीफइनल में मालविका को सीधे सैटों में 24-22, 24-22 अंकों से हराया था. बता दें कि मालविका ने हाल ही में ओलिंपियन साइना नेहवाल को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हराया था. हालांकि वह फाइनल में ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से हार गई थी. 

फाइनल में दी बड़ी मात: 

उन्नति ने रविवार को फाइनल में तोशनीवाल से मुकाबला किया और उन्हें मात देने में 35 मिनट का समय लिया. और ख़िताब अपने नाम कर लिया. साथ ही ऐसा करने वाली वह सबसे युवा भारतीय बन गई हैं. 

इससे पहले उन्नति ने बंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल आदि देशों से भी महिला खिलाड़ी पहुंची थी.