scorecardresearch

Sunil Chhetri: क्रिकेटर बनने की चाहत से लेकर लव स्टोरी तक... भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री की कहानियां जानिए

Sunil Chhetri Retired: भारत के मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच कुवैत के खिलाफ खेला. सुनील इंटरनेशनल फुटबॉल में दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 115 मैच में 94 गोल किए हैं. उनसे ज्यादा गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली देई और लियोनेल मेसी ने किया है. सुनील छेत्री ने अपने कोच की बेटी से शादी की है.

Veteran Indian footballer Sunil Chhetri (Photo: Twitter/@IndianFootball) Veteran Indian footballer Sunil Chhetri (Photo: Twitter/@IndianFootball)

दिग्गज भारतीय फुटबॉलर और कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफायर मैच खेला. दिग्गज फुटबॉलर का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा. आखिरी मैच में छेत्री भावुक हो गए. विदा लेते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगे. 19 साल के लंबे फुटबॉल करियर में 39 साल के सुनील छेत्री ने 151 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 94 गोल किए. सुनील छेत्री दुनिया में सबसे ज्याद गोल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं.

सुनील छेत्री का इंटरनेशनल करियर-
सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल करियर में 151 मैच खेला. जिसमें उन्होंने 94 गोल किए. इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में सुनील छेत्री चौथे नंबर पर हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने 128 गोल किए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 108 गोल के साथ ईरान के अली देई और तीसरे नंबर पर 106 गोल के साथ अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी हैं.

छेत्री पर फीफा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म-
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर फीफा ने साल 2022 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को कैप्टन फैंटास्टिक नाम दिया गया था. पहले सीजन में 3 एपिसोड में प्रसारित किए गए थे. इसमें तीन हिस्सों में सुनील छेत्री के जीवन को दिखाया गया था. सुनील छेत्री बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन फैमिली हालात के चलते वो फुटबॉलर बन गए.

सम्बंधित ख़बरें

जब मैच से पहले घर भूल गए थे जर्सी-
सुनील छेत्री के बारे में उनके पूर्व कोच और पूर्व भारतीय फुटबॉलर अनादि बरुआ ने उनका एक किस्सा सुनाया था. एक बार उन्होंने संतोष ट्रॉफी के दौरान सुनील को घर जाने की इजाजत दी थी. लेकिन अगले दिन वो अपनी जर्सी लाना भूल गए. इसके बाद दूसरी जर्सी का इंतजाम किया गया और उसपर सुनील का नंबर डाला गया. इसके बाद वो मैच खेल पाए. 

AIFF का 7 बार बेस्ट खिलाड़ी का खिताब-
सुनील छेत्री एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको 7 बार ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) का खिताब जीता है. उनको साल 2007, साल 2011, साल 2013, साल 2014, साल 2017, साल 2019 और साल 2022 में सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला. सुनील छेत्री ने फुटबॉल करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. सुनील अमेरिका की फुटबॉल लीग मेजर लीग सॉकर में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

सुनील छेत्री की लव स्टोरी-
सुनील छेत्री की पत्नी का नाम सोनम भट्टाचार्य है. सोनम सुनील के फुटबॉल कोच रहे सुब्रतो भट्टाचार्य की बेटी हैं. सुनील छेत्री की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात कोलकाता में एक मैच के दौरान हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन बन गए. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया था. करीब एक दशक से ज्यादा वक्त तक दोनों ने डेट किया और इसके बाद साल 2017 में शादी कर ली.

ये भी पढ़ें: