भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टेस्ट मैच में काफी समय से बोल नहीं रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास सुनहरा मौका था, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके.विराट 24 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए. यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी. 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट में अपना आखिरी शतक बनाया था.
ओवरऑल टेस्ट औसत गिरा
विराट कोहली ने साल 2022 में कुल छह टेस्ट मैचों में मात्र 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने एक मात्र अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. विराट ने केपटाउन में 79 रन की पारी खेली थी. 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अपना आखिरी शतक बनाया था. उस मैच के बाद विराट कोहली के टेस्ट में 84 मैचों के बाद 54.97 की औसत से 7202 रन थे. तब से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 20 टेस्ट में 26.20 की औसत से सिर्फ 917 रन बनाए हैं. इसमें कोई शतक नहीं है. उनका ओवरऑल टेस्ट औसत भी गिरकर 48.90 पर आ गया है. 2020 में विराट ने भारत के लिए 3 टेस्ट में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे. 2021 में 28.21 की औसत से उन्होंने 12 मैचों में 571 रन बनाए थे. इस साल 6 टेस्ट में 26.50 की औसत से 265 रन बनाए हैं.
पिछली 10 पारियों में सिर्फ 186 रन बनाए
विराट कोहली ने टेस्ट में अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 186 रन बनाए हैं. इसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 45 रनों की रही है. पिछली 10 पारियों में उनके स्कोर 29 रन, 45, 23, 13, 11, 20, 1, 19*, 24 और 1 रन रहा है. 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण उन्हें तीन टेस्ट में ही खेलने का मौका मिला था. कोहली ने तीन मैचों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे.
साल मैच रन शतक अर्धशतक
2011 5 202 0 2
2012 9 689 3 3
2013 8 616 2 3
2014 10 847 4 2
2015 9 640 2 2
2016 12 1215 4 2
2017 10 1059 5 1
2018 13 1322 5 5
2019 8 612 2 2
2020 3 116 0 1
2021 11 536 0 4
2022 6 265 0 1