scorecardresearch

Virat Kohli: पाकिस्तान को विराट-राहुल ने जमकर कूटा, कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के 'भगवान' सचिन का रिकॉर्ड, वनडे में पूरे किए सबसे तेज 13 हजार रन

Virat Kohli IND Vs PAK: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने Asia Cup 2023 में Pakistan के खिलाफ शानदार नाबाद 122 रनों की पारी खेली. इस तरह से वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी
हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने पाक के खिलाफ 122 रनों की खेली शानदार पारी

  • लोकेश राहुल ने बनाए 111 रन

Asia Cup 2023: श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा. भारत के लिए सबसे ज्यादा 122 रन विराट कोहली और 111 रन लोकेश राहुल ने बनाए. 

विराट और राहुल शतक लगाकर नाबाद रहे. मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली

क्रिकेट के दिग्गजों से आगे निकले कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली. वह वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. कोहली से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 

हालांकि, कोहली इन सभी दिग्गजों से एक मामले में आगे निकल गए. वह सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में विराट ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं.

सचिन ने भी पाक के खिलाफ ही पूरे किए थे 13 हजार रन
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर किए थे. उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में ऐसा किया था. उस मैच में सचिन ने 141 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था.

वनडे में सबसे तेज 13 रन हजार रन
1. विराट कोहली- 267 पारी, कोलंबो 2023
2. सचिन तेंदुलकर- 321 पारी, रावलपिंडी 2004
3. रिकी पोंटिंग- 341 पारी, ओवल 2010
4. कुमार संगकारा - 363 पारी, हम्बनटोटा 2014
5. सनथ जयसूर्या - 416 पारी, दांबुला 2009

कोहली के करियर का 47वां शतक
कोहली के वनडे करियर का यह 47वां शतक है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं. तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं. कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं. एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने हैं. यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें तीन मुकाबले मिलेंगे. ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के दौरान ही तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं या उनसे आगे भी जा सकते हैं.

विराट ने अब तक खेले हैं 278 वनडे मैच 
विराट कोहली ने अब तक 278 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उनके बल्ले से 13024 रन आए हैं. विराट का वनडे में उच्चतम स्कोर 183 और एवरेज 57.62 का रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है. वो 47 शतक और 65 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 622 रन हैं.

कोहली से काफी पीछे रोहित शर्मा
तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं. पोंटिंग संन्यास ले चुके हैं. इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने 445 मैच में 28 शतक लगाए हैं.

कोहली ने किसी एक ग्राउंड पर लगातार बनाए चौथा शतक
विराट ने अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया. वह किसी एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गए हैं. अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार शतक लगाए थे. कोहली के अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चार शतक हो गए हैं.

कोहली ने किस देश के खिलाफ कब बनाए शतक
1. 107 रन श्रीलंका, कोलकाता 24 दिसंबर 2009
2. 102 * बांग्लादेश, ढाका 11 जनवरी 2010
3. 118 ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम 20 अक्टूबर 2010 
4. 105 न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 28 नवंबर 2010
5. 100 * बांग्लादेश, ढाका 19 फरवरी 2011
6. 107 इंग्लैंड, कार्डिफ 16 सितंबर 2011
7.112* इंग्लैंड, दिल्ली 17 अक्टूबर 2011
8. 117 वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 02 दिसंबर 2011
9. 133* श्रीलंका, होबार्ट 28 फरवरी 2012
10. 108 श्रीलंका, ढाका 13 मार्च 2012 
11. 183 पाकिस्तान, ढाका 18 मार्च 2012
12. 106 श्रीलंका, हंबनटोटा 21 जुलाई 2012
13. 128* श्रीलंका, कोलंबो 31 जुलाई 2012
14. 102 वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 05 जुलाई 2013
15. 115 जिम्बाब्वे, हरारे 24 जुलाई 2013
16. 100* ऑस्ट्रेलिया, जयपुर 16 अक्टूबर 2013
17. 115* ऑस्ट्रेलिया, नागपुर 30 अक्टूबर 2013
18. 123 न्यूजीलैंड, नेपियर 19 जनवरी 2014
19. 136 बांग्लादेश, फतुल्लाह 26 फरवरी 2014
20. 127 वेस्टइंडीज, धर्मशाला 17 अक्टूबर 2014
21. 139* श्रीलंका, रांची 16 नवंबर 2014
22. 107 पाकिस्तान, एडिलेड 15 फरवरी 2015
23. 138 साउथ अफ्रीका, चेन्नई 22 अक्टूबर 2015
24. 117 ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 17 जनवरी 2016
25. 106 ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 20 जनवरी 2016
26. 154* न्यूजीलैंड, मोहाली 23 अक्टूबर 2016
27. 122 इंग्लैंड, पुणे 15 जनवरी 2017
28. 111* वेस्टइंडीज, किंग्स्टन 06 जुलाई 2017
29. 131 श्रीलंका, कोलंबो 31 अगस्त 2017
30. 110* श्रीलंका, कोलंबो 03 सितंबर 2017
31. 121 न्यूजीलैंड, मुंबई 22 अक्टूबर 2017
32. 113 न्यूजीलैंड, कानपुर 29 अक्टूबर 2017
33. 112 साउथ अफ्रीका, डरबन 01 फरवरी 2018 
34. 160* साउथ अफ्रीका, केप टाउन 07 फरवरी 2018
35. 129* साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 16 फरवरी 2018
36. 140 वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 21 अक्टूबर 2018
37. 157* वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 24 अक्टूबर 2018
38. 107 वेस्टइंडीज, पुणे 27 अक्टूबर 2018
39. 104 ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 15 जनवरी 2019
40. 116 ऑस्ट्रेलिया, नागपुर 05 मार्च 2019
41. 123 ऑस्ट्रेलिया, रांची 08 मार्च 2019
42. 120 वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 11 अगस्त 2019
43. 114* वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 14 अगस्त 2019
44. 113 बांग्लादेश, चटगांव 10 दिसंबर 2022
45. 113 श्रीलंका, गुवाहाटी 10 जनवरी 2023
46. 166* श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम 15 जनवरी 2023
47. 122* रन पाकिस्तान, कोलंबो 11 सितंबर 2023