scorecardresearch

Asia Cup: 329 रन बनाकर इतरा रहा था पाकिस्तान, जानें फिर कैसे Virat Kohli ने विस्फोटक बैटिंग से तोड़ दी थी हेकड़ी

Asia Cup 2023 में एक-दूसरे से मैच खेलने के लिए टीमें तैयार हैं. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को 2 सितंबर को इंतजार है, जब श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. एशिया कप में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 183 रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

Virat Kohli (file photo) Virat Kohli (file photo)
हाइलाइट्स
  • एशिया कप 2012 में कोहली ने बनाए थे 183 रन 

  • टीम इंडिया को 6 विकेट से दिलाई थी जीत

Asia Cup Virat Kohli Record: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. टूनामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 से होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सिंतबर को श्रीलंका के कैंडी में होगा. एशिया कप में हमेशा से टीम इंडिया का दबदबा रहा है. टीम इंडिया के 'रन मशीन' और 'चेज मास्टर' कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. आइए आज एशिया कप 2012 के उस मैच के बारे में जानते हैं, जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रनों की बरसता कर दी थी.

कोहली ने की थी दमदार बैटिंग 
एशिया कप 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला मीरपुर में खेल गया था. इसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे. इस दौरान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 105 और नासिर जमेशद ने 112 रनों की पारी खेली. इतने रन बनाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी जीत को लेकर निश्चिंत थे. लेकिन टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने दमदार बैटिंग कर जीत दिला दी थी. भारतीय टीम ने महज 4 विकेट खोकर 47.5 ओवरों में मैच जीत लिया था. 

टीम इंडिया की खराब रही शुरुआत
पाकिस्तान का दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. ओपनर गौतम गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने 133 रनों की साझेदारी की. सचिन 48 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कोहली मैदान पर डटे रहे. इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा (68) के साथ मिलकर 182 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान विरोट कोहली ने 148 गेंदों का सामना करते हुए 183 रन बनाए. उन्होंने 22 चौके और एक छक्का जड़ा था. इस तरह से टीम इंडिया को 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. साल 2012 में विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 1024 रन बनाए थे. इसी साल उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में भी अपना डेब्यू किया था.

एशिया कप में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर
1. विराट कोहली बनाम पाकिस्तान: 18 मार्च 2012 को मीरपुर में 148 गेंद पर 183 रन बनाए. विराट ने इस दौरान 1 छक्का और 22 चौके लगाए.
2. यूनुस खान बनाम हांगकांग: पाकिस्तान के बैटर ने 18 जुलाई 2004 को 122 गेंद में 144 रन बनाए.
3. मुस्ताफिकर रहीम बनाम श्रीलंका: बांग्लादेश के बैटर ने 15 सितंबर 2018 को श्रीलंका के खिलाफ 144 रन की पारी खेली थी.
4. शोएब मलिक बनाम भारत: पाकिस्तान के बैटर ने 25 जुलाई 2004 को 127 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी.
5. विराट कोहली बनाम बांग्लादेश: स्टार बैटर ने 26 फरवरी 2014 को ढाका में 122 गेंद पर 136 रन बनाए थे.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा
एशिया कप में हमेशा से टीम इंडिया का दबदबा रहा है. यदि भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं पाकिस्तान ने 5 मुकाबले जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. एशिया कप के कुल 15 सीजन हुए हैं,  जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है.  श्रीलंका छह मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान टीम दो ही बार खिताब अपने नाम कर पाई है.