scorecardresearch

Virat Kohli PC Highlights: केपटाउन टेस्ट को लेकर कोहली दिया बड़ा अपडेट, बोले - तीसरा टेस्ट खेलूंगा

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ''मैं पूरी तरह फिट हूं और केपटाउन टेस्ट मैच में खेलूंगा.'' उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि ''सिराज केपटाउन टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. वे अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं. हम इस तेज गेंदबाज को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं.'

विराट कोहली विराट कोहली
हाइलाइट्स
  • भारतीय कप्तान ने कहा- मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं

  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार मीडिया के सामने आए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने मीडिया के सामने मौजूदा टेस्ट सीरीज और अपनी बैटिंग फॉर्म पर  खुलकर अपनी बात रखी.   इसमें उन्होंने खुद की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया. कोहली का यह अपडेट भारतीय खेमे के लिए राहत भरा है. उन्होंने कहा कि वे तीसरे मुकाबले में खेलेंगे. 

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ''मैं पूरी तरह फिट हूं और केपटाउन टेस्ट मैच में खेलूंगा.'' उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि ''सिराज केपटाउन टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. वे अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं. हम इस तेज गेंदबाज को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं.'

बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलना चोट की वजह

भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर  किए गए सवालों पर विराट ने खुल कर बात की. विराट ने कहा- यह नहीं भूलना चाहिए कि हम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. तमाम इंटरनेशनल मैचों के लिए हम चाहते हैं कि अपनी बेस्ट टीम उतारें,  लेकिन, जितनी क्रिकेट अब होती है उसे ध्यान में रखते हुए बीच-बीच में कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना कोई चौंकाने वाली बात नही होनी चाहिए. 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा  का प्रदर्शन प्राइसलेस है -कोहली
विराट ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के परफॉर्मेंस पर उठ रहे सवालों पर कहा, ''पुजार और रहाणे का अनुभव टीम के लिए प्राइसलेस है. हमने ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को देखा है. हमें कभी भी खिलाड़ियों को पेचीदा हालातों में नहीं डालना चाहिए.