
Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 के खिताब से सम्मानित किया है. इस अवॉर्ड की रेस में विराट के अलावा टीम इंडिया के शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का भी नाम था, लेकिन सभी को पछाड़कर विराट कोहली ने चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.
चौथी बार जीता आईसीसी का यह अवॉर्ड
इससे पहले विराट कोहली को साल 2012, 2017 और 2018 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला था. कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा (4 बार) इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. इसके साथ ही कोहली ने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया. उन्होंने इस अवॉर्ड को तीन बार अपने नाम किया.
2023 वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने साल 2023 में कुल 27 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.86 की एवरेट से कुल 1377 रन बनाएं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले. कोहली ने इन 27 मैचों में 1 विकेट के साथ कुल 12 कैच भी लपके हैं.
𝗜𝗖𝗖 𝗠𝗲𝗻'𝘀 𝗢𝗗𝗜 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗬𝗲𝗮𝗿 𝟮𝟬𝟮𝟯
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
It goes to none other than Virat Kohli! 👑🫡
Congratulations 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/1mfzNwRfrH
पैट कमिंस को क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान
भारत में हुए एकदिवसीय विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. आईसीसी के कमिंस को 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम वनडे विश्वकप 2023 और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 जीती है.