scorecardresearch

CSK पर कही गई सहवाग की बात पर गौर करना ज़रूरी, धोनी ब्रिगेड करेगी करिश्मा !

एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाल ली है और सीएसके को जीत भी दिलाई है. इसके बाद से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई सुपरकिंग्स
हाइलाइट्स
  • प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK की टीम

  • वीरेंद्र सहवाग ने जताई उम्मीद

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) इस बार प्लेऑफ में पहुंच सकती है. सहवाग ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के दौरान भारत को मिली ऐतिहासिक जीतों का हवाला देते हुए यह बात कही है. सहवाग ने क्रिकबज से कहा 'मैं 2005 से उस शख्स के साथ हूं और मैंने उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट में बदलाव देखा है. धोनी के नेतृत्व में हमने कुछ आईसीसी नॉकआउट्स एवं घरेलू ट्रॉफियां जीतीं. जिन्हें हम पहले हारते थे वे जीत में बदल गए. इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं कह रहा हूं कि ऐसा हो सकता है.'

चेन्नई की उम्मीद अभी ज़िंदा है-
अगर सहवाग की बात पर गौर करें तो, एमएस धोनी (MS Dhoni)ने चेन्नई सुपरकिंग्स में अपनी नई कप्तानी पारी का शानदार आगाज किया है. रविवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दी. सीएसके की यह नौ मुकाबलों में तीसरी जीत रही और मगर वह प्वाइंट्स टेबल में अब भी नौंवे स्थान पर है.चेन्नई के हिस्से में अब सिर्फ पांच मैच बचे हैं। इस जीत से सीएसके फैन्स को एक नई उम्मीद बंधी है. वैसे, सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर अब भी आसान नहीं रहने वाला है. टीम के प्रशंसकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच पाएगी? टीम के लिए क्या हैं समीकरण?

रन रेट का अहम खेल-
चेन्नई अपने बाकी बचे पांच मैच जीत ले तो उसके 16 अंक हो जाएंगे.आमतौर पर 16 अंक होने पर टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाती हैं. इस बार आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें खेल रही हैं.ऐसे में 16 अंक के बावजूद चेन्नई की टीम बाहर रह सकती है..यहां महत्वपूर्ण हो जाता है रन रेट.चेन्नई को नेट-रन रेट भी बेहतर करना होगा. सीएसके इस समय सीएसके की नेट रन रेट -0.407 है. अब हारना पड़ सकता है भारी वहीं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स 5 में से 4 मैच ही जीत पाती है तो उसके 14 प्वाइंट ही होंगे. तब नेट-रनरेट पर जाकर मामला फंसेगा. ऐसे में दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर सीएसके को निर्भर रहना पड़ेगा. मतलब साफ है कि सीएसके को अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे बाकी पांच मुकाबले जीतने ही होंगे.

CSK के बाकी बचे मैच-

4 मई vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एमसीए स्टेडियम, पुणे

8 मई vs दिल्ली कैपिटल्स,डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

12 मई vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

15 मई vs गुजरात टाइटन्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

20 मई vs राजस्थान रॉयल्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

कप्तानों के कप्तान हैं माही-
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की करिश्माई कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम ने 9 बार फाइनल में जगह बनाई है. धोनी गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. DRS लेने में भी उनका कोई भी सानी नहीं है. विकेट के पीछे से वह समय-समय पर गेंदबाजों को निर्देश देते रहते हैं. वह दुनिया के महान कप्तानों में शुमार है. धोनी हमेशा से ही चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. इस सीज़न में धोनी के कप्तानी संभालते यही उम्मीद की जा रही है की धोनी चेन्नई की नैया पार लगाएंगे.

फॉर्म में लौटे खिलाड़ी-
आईपीएल (IPL) के शुरुआती चरण में सीएसके (CSK) के लिए कई प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मुकेश चौधरी ने फॉर्म में वापसी की. हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गायकवाड़ ने 99 रनों की पारी खेली. वहीं, मुकेश ने 4 विकेट हासिल किए. सीएसके (CSK) के ओपनर्स ने 182 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी थी. सीएसके के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं. उन प्लेयर्स की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

ये भी पढ़ें: