भारत की धरती पर इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. आईसीसी ने इसके मैच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी टीमें इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप रही न्यूजीलैंड टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे. जी हां, प्वाइंट टेबल की टॉप चार टीमें ही सेमीफाइनल में स्थान बना पाएंगी. आइए जानते हैं राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या होता है?
राउंड रॉबिन फॉर्मेट
आईसीसी की ओर से क्रिकेट मैच में तरह-तरह के प्रयोग किए जाते हैं ताकि क्रिकेट प्रेमियों का इस खेल को लेकर उत्साह बना रहे. इस बार एक बार फिर विश्वकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें लीग स्टेज में एक-दूसरे से टकराती हैं. ऐसे में समीकरण यह होता है कि टूर्नामेंट की कुल 10 टीमें सभी लीग चरण में एक-दूसरे से खेलकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद करती हैं.
एक टीम खेलती है नौ मैच
एक टीम नौ मैच खेलती है. इसके बाद उसकी जीत और मिले हुए प्वाइंट इस बात पर निर्भर करते हैं कि वो टॉप फोर में जगह बना पाई है या नहीं. सभी टीमों को जीत पर दो-दो अंक मिलते हैं. ड्रा और टाई या फिर मैच रद्द होने जैसी स्थित पर टीमों को एक-एक अंक बांटा जाता है. यदि सेमीफाइनल की चार टीमें निर्धारित हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में जो टीम प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर होगी. उसे चौथे नंबर वाली टीम के साथ भिड़ना होगा.वहीं दूसरे नंबर वाली टीम को तीसरे नंबर वाली टीम के साथ खेलना होता है.
अब तक दो बार इस फॉर्मेट में खेला गया है विश्वकप
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को अब तक दो बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया है. पहली बार 1992 में जब पाकिस्तान विश्वकप विजेता बना था और दूसरी बार 2019 में जब इंग्लैंड चैंपियन बना था.
टीम इंडिया का प्रदर्शन
राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत 1992 में खेले गए विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम सेमीफाइनल तक जगह नहीं बना पाई थी. 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था लेकिन न्यूजीलैंड से हाकर फाइनल मैच तक नहीं पहुंच पाई थी.
भारतीय टीम प्रबल दावेदार
2023 का विश्वकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार मेजबानी खुद भारत कर रहा है. टीम इंडिया को विजेता बनने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि जब साल 2011 का विश्व कप भारत में खेला गया था तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद दूसरा आईसीसी वनडे विश्व कप अपने नाम किया था.
कुल 10 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. कुल आठ टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. टूर्नामेंट की बची दो टीमें जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर मुकाबले के आधार पर पहुंचेंगी.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
2. भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
3. भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
4. भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
6. भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
7. भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर, मुंबई
8. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
9. भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरु