
पाकिस्तान 26 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इस आयोजन के लिए खास तैयारी की है. पूरा देश क्रिकेट के महासमर को लेकर उत्साहित है, हालांकि पाकिस्तान को चिर-प्रतिद्वंदी भारत से अपनी सरज़मीन पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. रोहित शर्मा की टीम अब अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेलेगी.
भारत के इस फैसले से टूर्नामेंट पर बड़ा असर पड़ा है. अब न सिर्फ अन्य टीमों को अपने मुकाबले खेलने के लिए दुबई आना होगा, बल्कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबले में भी बड़ा बदलाव होगा. क्या है चैंपियन्स ट्रॉफी का शेड्यूल, कहां होंगे मुकाबले और आप इन्हें कहां देख सकेंगे लाइव, आइए जानते हैं.
दो ग्रुप में बंटी है चैंपियन्स ट्रॉफी
चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज के अंत में हर समूह से दो टीमें आगे बढ़ेंगी, जबकि दो एलिमिनेट हो जाएंगी.
ऐसा है शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफ़ाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफ़ाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करे तो यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे
कहां देख सकेंगे लाइव?
चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 को भारतीय दर्शक हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं. अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो यह टूर्नामेंट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी ब्रॉडकास्ट होगा.