भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी मैच को दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के लिए याद किया जाएगा. पहले बल्लेबाजी में शानदार 68 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी और फिर बाद में गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग कर अच्छा खेल दिखाया. बात इतनी ही नहीं, इस मैच में दीप्ति ने गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा भी किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया या यूं कहिए कि बवाल मच गया. बात कर रहे हैं मांकड़िग की. जिसका इस्तेमाल कर दीप्ति ने इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज चार्लोट डीन ( Charlie Dean ) को आउट किया. आउट होने के बाद डीन मैदान पर रोने लगीं. उसके बाद मांकड़िग को लेकर फिर से एक बार बहस शुरू हो गई है. फिर से एक बार इसलिए कि इससे पहले भी आईपीएल के दौरान ऐसा ही हुआ था. उसके बारे में आगे बात करेंगे और ये भी समझेंगे कि आखिर ये मांकड़िग होता क्या है और कैसे इस नियम के तहत बल्लेबाज को आउट करार दे दिया जाता है.
44वें ओवर में हुआ ये वाकया
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 153 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 16 रनों से मैच हार गई. इसी 44 वें ओवर में यह वाकया हुआ. इंग्लैंड 9 विकेट खो चुकी थी और जीतने के लिए बाकी बचे 6 ओवरों में सिर्फ 16 रन चाहिए था. दीप्ति टीम का 44वां ओवर फेंक रही थी. वह अपने ओवर की 3 गेंद फेंक चुकी थी और चौथा गेंद फेंकने जा रही थी. स्ट्राइक पर फ्रेया डेविस थी और नॉन स्ट्राइकर एंड पर चार्लोट डीन 47 बनाकर डटी हुई थी. दीप्ति गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ी लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चार्लोट डीन आगे बढ़ गई. डीन को आगे बढ़ता देख दीप्ती ने गेंद न फेंक कर गिल्लियां बिखेड़ दीं. इसके बाद थर्ड अंपायर ने डीन को आउट करार दिया.
रविचंद्रन अश्विन ( R. ashwin ) भी कर चुके हैं ऐसा
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी साल 2019 में आईपीएल के दौरान जोस बटलर को इसी तरह आउट कर दिया था. उस वक्त भी मांकड़िग को लेकर काफी बवाल हुआ था. कुछ ने इसे सही तो कुछ ने इसे खेल भावना के खिलाफ कहा था. और यही वजह है कि दीप्ति शर्मा ने जब इस तरह से इंग्लैण्ड की खिलाड़ी को आउट किया तो ट्विटर पर अश्विन भी ट्रेंड करने लगे.
क्या है मांकड़िंग ( What is Mankading )
इस नियम के तहत अगर नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज बॉल फेंके जाने से पहले क्रीज छोड़ कर आगे निकल जाए और गेंदबाज उसके क्रीज में आने से पहले ही गिल्लियां बिखेड़ दे तो बल्लेबाज रन आउट माना जाएगा. यानी बिना गेंद फेंके ही बल्लेबाज आउट. ऐसे में गेंद काउंट तो नहीं होगा लेकिन बल्लेबाज आउट माना जाएगा.
क्या है नियम ( Mankading Rules )
आईसीसी ने इसी साल नियम में बदलाव किया और इस नए नियम के तहत मांकड़िग को लॉ 41.16 से रन-आउट नियम (38) में बदल दिया. ऐसे में मांकड़िग खेल भावना के खिलाफ है, इसका सवाल ही नहीं उठता.