
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 की दौड़ से इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है. लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आठवें मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अफ़ग़ानिस्तान की जीत का श्रेय जाता है टीम के बल्लेबाज इब्राहिम ज़ादरान को, जिन्होंने न सिर्फ टीम पर बन रहे प्रेशर को संभाला बल्कि 146 गेदों में 177 रनों की शानदार पारी भी खेली.
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेकर लड़खड़ा दिया था. अफ़ग़ानिस्तान बैकफुट पर थी. लेकिन 23 साल के बल्लेबाज इब्राहिम ज़ादरान की शानदार पारी ने मैच का रुख बदल दिया.
कौन हैं इब्राहिम ज़ादरान
अफ़ग़ानिस्तान के उभरते क्रिकेट स्टार इब्राहिम ज़ादरान ने 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था. बुधवार को, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में व्यक्तिगत स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ज़ादरान ने 146 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली, इस पारी में 12 चौके और छह छक्के शामिल थे और अंतिम ओवर में अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 325/7 रन बनाए.
12 दिसंबर 2001 को काबुल में जन्मे ज़ादरान अपने अफ़ग़ानिस्तान टीम के साथी मुजीब-उर-रहमान के साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए. क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में, बल्लेबाज ने कहा कि बचपन में वह अपने परिवार के साथ बगीचे में क्रिकेट खेलते थे. लेकिन जब 2010 के टी20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू किया तो ज़ादरान ने एक अकादमी में दाखिला लेकर क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया.
अंडर 19 वर्ल्ड कप का रहे हिस्सा
ज़ादरान अफ़ग़ानिस्तान की टीम में दो U19 विश्व कप का हिस्सा रहे और जल्द ही, लोगों ने उन्हें जानना शुरू कर दिया. नवंबर 2019 में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू के बाद, उन्हें वनडे में दूसरा मौका फरवरी 2022 में मिला. जितना समय पर नेशनल टीम से दूर थे, तब उन्होंने अपनी शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर काम किया.
नेशनल टीम में वापस आने के बाद, उन्होंने जून 2022 और जुलाई 2023 के बीच चार शतक जड़कर जोरदार वापसी की. और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ज़ादरान ने अब तक सात टेस्ट मैच, 35 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 541 रन, वनडे में 1634 रन और टी20 में 1105 रन बनाए हैं. अपने करियर में वह अब तक सात शतक और 19 फिफ्टी लगा चुके हैं.
उन्हें 2022 में आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर नॉमिनेट किया गया था. ज़ादरान अपने तकनीकी कौशल और प्रेशर में परफॉर्म करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैड के साथ हाल की पारी में खुद को साबित भी किया. ज़ादरान चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफ़ग़ान बल्लेबाज बन गए हैं.