'हमारी छोरियां छोरों से कम है के?' जब बात कुश्ती की आती है तो हर किसी दिमाग में एक पुरुष की छवि उभरती है. कुश्ती को महिलाओं का खेल नहीं माना जाता है. लेकिन कई सारी महिलाओं ने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ा है. चाहे वह साक्षी मलिक हों, गीता फोगट, विनेश फोगाट, अंशु मलिक, अलका तोमर, बबीता कुमारी, निशा दहिया या दिव्या काकरान, इन सभी महिलाओं ने साबित कर दिया है कि कोई भी काम 'पुरुषों का काम' नहीं है.
पहली महिला सूमो पहलवान पर बन रही है बायोपिक
अब अगर बात सूमो कुश्ती की करें, तब तो दूर-दूर तक आपको किसी भी महिला पहलवान का नाम नहीं पता होगा. सूमो कुश्ती के क्षेत्र में बमुश्किल ही कोई महिला है. लेकिन आज हम आपको भारत की पहली महिला सूमो पहलवान के बारे में बताएंगे, जिनपर जल्द एक बायोपिक बनने वाली है. हम बात कर रहे हैं हेतल दवे की. हेतल भारत की पहली और एकमात्र पेशेवर महिला सूमो पहलवान हैं. 2008 में, मुंबई के रहने वाली दवे का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. उन्होंने ताइवान में आयोजित 2009 के विश्व खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि हेतल ने अपना नाम दुनिया की 150 निडर महिलाओं में भी दर्ज कराया है.
जियो स्टूडियो करेगा फिल्म का डायरेक्शन
अब जियो स्टूडियो हेतल की बायोपिक का डायरेक्शन करने जा रहा है. इस फिल्म का टाइटल है सूमो दीदी. जयंत रोहतगी इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. श्रीयम भगनानी, नितेश पांडे, चैतन्य शर्मा और राघव धीर मुख्य भूमिका में होंगे. श्रीयम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "ये रोल करना में लिए जितना डिमांडिंग था, उतना ही रिवॉर्डिंग भी था. इतने साहसी और प्रभावशाली रोल के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं." श्रीयम कहती हैं कि, "मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म सभी उम्र की महिलाओं को अपने सपनों का पीछा करने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेगी, चाहे वे कितनी भी चुनौतियों का सामना क्यों न करें."
रोल के लिए काफी मेहनत कर रही हैं श्रीयम
हेतल ने अपने करियर में पोलैंड, फ़िनलैंड, एस्टोनिया और ताइवान सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. श्रीयम ने आगे कहती हैं, "मेरे लिए, यह एक शानदार शुरुआत है, और मैं उस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के तौर पर देख रही हूं. एक वास्तविक जीवन पर आधारित एक बायोपिक के रूप में, मैं हेतल मैम की यात्रा को सूमो दीदी में सटीक तरह से चित्रित करना अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानती हूं. फिल्म में अपने प्रदर्शन के माध्यम से उनकी कहानी और विरासत के साथ न्याय करना चाहती हूं."
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोल के लिए श्रियम ने कई महीनों की कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग ली है. उन्होंने सेलिब्रिटी ट्रेनर साहिल रशीद के साथ ट्रेनिंग की और अपने एथलेटिक्स को बढ़ाने के लिए मसल्स बनाई. ओरिजिनल दिखने के लिए श्रीयम ने काफी वेट भी गेन किया है.