scorecardresearch

IPL Mega Auction: आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार किसी Italian Player ने नीलामी के लिए किया खुद को रजिस्टर, जानें कौन हैं Thomas Jack Draca

IPL 2025 Mega Auction Italy Player: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें पहली बार इटली के किसी खिलाड़ी ने अपना नाम दिया है. थॉमस जैक ड्रेका ने नीलामी के लिए खुद को ऑलराउंडर वर्ग में रजिस्टर कराया है. उनका आधार मूल्य 30 लाख रुपए है. अब देखना है जेद्दा में होने वाली नीलामी में उनपर कौन दाव लगाता है.

Thomas Draca (Photo: X) Thomas Draca (Photo: X)
हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का आयोजन जेद्दा में 

  • 1574 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर 2024 को किया जाएगा. यह लगातार दूसरा साल है जब खिलाड़ियों की नीलामी भारत की जगह किसी दूसरे देश में हो रही है.

नीलामी के लिए देश-विदेश के कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1165 इंडियन प्लेयर्स और 409 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में एक प्लेयर इटली के भी हैं, जिनके नाम की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार किसी इटेलियन खिलाड़ी ने निलामी के लिए खुद को रजिस्टर कराया है. इस प्लेयर का नाम थॉमस जैक ड्रेका (Thomas Jack Draca) है. आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं.

कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका
24 साल के थॉमस जैक ड्रेका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इसी साल इटली की टीम से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने गत जून में लक्सजेम्बर्ग के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे. ड्रेका ने अभी तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 8.50 के औसत और 4.25 की इकॉनोमी रेट से 8 विकेट हासिल किए हैं. इसमें उनका बेस्ट 3/9 का रहा. ड्रेका ने अभी हाल ही में कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग में ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए मैच खेला था. 

सम्बंधित ख़बरें

वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे प्लेयर बने थे. उन्होंने 6 मैचों में 10.63 के औसत और 6.88 की इकॉनोमी रेट से कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे. ड्रेका ने सरे टीम के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इटली के तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका ने यूएई में होने वाले टी-20 लीग आईएलटी-20 के आगामी सत्र के लिए एमआई अमीरात के साथ करार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि  MI एमिरेट्स के कहने पर ही ड्रेका ने इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन के लिए खुद को ऑलराउंडर वर्ग में रजिस्टर कराया है. उनका आधार मूल्य 30 लाख रुपए है. अब देखना है जेद्दा में होने वाली नीलामी में इस खिलाड़ी पर कौन दाव लगाता है.

204 खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन
आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने इस मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर 2024  को रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. इसमें 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. अभी कुल 204 खिलाड़ियों की जगह खाली है. इन खाली स्थानों के लिए मेगा नीलामी में शामिल 1574 खिलाड़ियों में से चयन किया जाएगा. सभी 10 टीमें ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं.आईपीएल 2025 के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. इनकी संख्या 91 है. 

किस देश के कितने खिलड़ी मेगा ऑक्शन में लेंगे हिस्सा
1. दक्षिण अफ्रीका: 91
2. ऑस्ट्रेलिया: 76
3. इंग्लैंड: 52
4. न्यूजीलैंड: 39
5. वेस्टइंडीज: 33
6. अफगानिस्तान: 29
7. श्रीलंका: 29
8. बांग्लादेश: 13
9. नीदरलैंड: 12
10. अमेरिका: 10
11. आयरलैंड: 9
12. जिम्बाब्वे: 8
13. कनाडा: 4
14. स्कॉटलैंड: 2
15. यूएई: 1
16. इटली: 1