scorecardresearch

U-19 Captain Niki Prasad: कजिन के साथ शुरू किया क्रिकेट, 11 साल की उम्र में डेब्यू, अब टीम इंडिया को बनाया चैंपियन.... कप्तान निकी प्रसाद के बारे में जानिए

निकी प्रसाद (Niki Prasad) की अगुवाई में विमेंस अंडर-19 टीम (U-19 Womens World Cup) ने वर्ल्ड कप जीता है. भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. निकी की कप्तानी में इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप भी जीता.

U-19 Captain Niki Prasad (Photo Credit: Getty) U-19 Captain Niki Prasad (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • भारत ने U-19 विमेंस वर्ल्ड कप जीता

  • इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया

भारत की महिला अंडर-19 टीम (U-19 Indian Team) ने रविवार को कुआलालांपुर में वर्ल्ड कप जीता. इंडियन टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया.

पूरे वर्ल्ड कप में भारत की महिला अंडर-19 टीम एक भी मैच नहीं हारी. त्रिशा भारत की ओर से जीत की हीरो बनीं. त्रिशा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं. निकी प्रसाद की लीडरशिप में भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता.

फाइनल में जीत के बाद निकी प्रसाद ने कहा, ये हमारे लिए बेहद खास पल है. हमने शांत रहने की कोशिश की. डाउन टू अर्थ रहे और अपना काम करते रहे. निकी प्रसाद ने बीसीसीआई को अच्छी फैसिलिटी के लिए धन्यवाद कहा. 19 साल की निकी प्रसाद अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर कैसे बनी? आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कौन हैं निकी प्रसाद?
भारत की अंडर-19 टीम की कप्तान निकी सिरिभगवान प्रसाद ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों में कप्तानी की. निकी प्रसाद कर्नाटक की बेंगलुरु की रहने वाली हैं. निकी प्रसाद 25 अक्तूबर 2005 को पैदा हुईं थीं. निकी प्रसाद राइट हैंड की शानदार बल्लेबाज तो हैं ही. इसके अलावा स्पिन बॉलिंग भी करती हैं.

भारत के लगभग सभी बच्चों की तरह निकी भी बचपन में क्रिकेट खेला करती थीं. छोटे में निकी ने अपने चचेरे भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. निकी टेनिस बॉल के साथ क्रिकेट खेलती थीं. परिवार ने निकी को क्रिकेट में सपोर्ट किया.

Niki Prasad

11 की उम्र में डेब्यू
टेनिस बॉल के बाद निकी जल्दी ही लेदर बॉल के साथ क्रिकेट खेलनी लगीं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, निकी को उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया. निकी क्रिकेट अकेडमी में जाने लगीं. उस अकेडमी में निकी अकेली लड़की थी. निकी अकेडमी में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं.

निकी ने बहुत जल्दी ही क्रिकेट के सभी गुर सीख गईं. 11 साल की उम्र में निकी ने पहली बार अंडर-19 गेम खेला. 13 साल की उम्र में निकी ने सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया. निकी बताती हैं कि उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया. पढ़ाई और क्रिकेट के बीच बैलेंस बनाने में हेल्प की.

भारत की कप्तान
निकी प्रसाद ने कर्नाटक अंडर-19 की कप्तान रह चुकी हैं. निकी की कप्तानी में कर्नाटक ने कई मैच जीते. 2024 में अंडर-19 एशिया कप के लिए निकी को टीम का कप्तान बनाया. निकी की कप्तानी में टीम ने पहले एशिया कप जीता. अब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई है.

निकी को हाल ही में डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. दिल्ली ने निकी को 10 लाख रुपए में खरीदा है. निकी मैग लैनिंग, सदरलैंड, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज जैस बड़ी स्टार के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगी.