scorecardresearch

RCB New Captain Rajat Patidar: कौन हैं रजत पाटीदार... कप्तानी की रेस में Virat Kohli से निकले आगे... जिस टीम से कर दिया गया था बाहर... अब उसकी संभालेंगे कमान

Rajat Patidar: दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए अपना कप्तान बनाया है. विराट कोहली भी कप्तान बनने की रेस में शामिल थे. आइए जानते हैं क्यों नहीं मिली कोहली को कप्तानी और रजत पाटीदार का अब तक का कैसा रहा है रिकॉर्ड.

Rajat Patidar and Virat Kohli (File Photo: PTI)     Rajat Patidar and Virat Kohli (File Photo: PTI)    
हाइलाइट्स
  • रजत पाटीदार पर रहेगी आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी 

  • आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे रजत 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. आरसीबी स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना कप्तान बनाया है. कप्तानी की रेस में विराट कोहली (Virat Kohli) भी थे लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट ने रजत को कप्तान चुना.

आपको मालूम हो कि कभी आरसीबी ने रजत को खराब फॉर्म की वजह से अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब आरसीबी ने रजत को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. आइए रजत पाटीदार के बारे में जानते हैं, जो आठ साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में आ गए थे. 

कौन हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार का पूरा नाम रजत मनोहर पाटीदार है. उनका जन्म 1 जून 1993 को मध्य प्रदेश स्थित इंदौर में हुआ था. वह एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रजत के पिता मनोहर पाटीदार के अनुसार रजत बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने हैं. रजत आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे.

सम्बंधित ख़बरें

बाद में उनके दादा ने उन्हें एकेडमी में दाखिला दिलाया था. 31 साल के रजत पाटीदार ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने खेल को बल्लेबाजी पर फोकस कर दिया. साल 2014 में फुटबॉल खेलते समय घुटने में चोट लगने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके कारण वह कुछ महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे.

कब किया था भारत के लिए डेब्यू 
दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर रजत पाटीदार को वनडे के लिए भारतीय टीम में अक्टूबर 2023 में चुना गया था. हालांकि उन्हें उस समय खेलने का मौका नहीं मिला था.  रजत ने असल में भारत के लिए वनडे में डेब्यू दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे.

इसके बाद रजत ने भारत के टेस्ट में डेब्यू 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. 30 अक्टूबर 2015-16 रणजी ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. 8 जनवरी 2017-18 जोनल टी-20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था इतने में 
रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. आरसीबी ने आईपीएल 2021 से पहले हुई नीलामी में रजत को खरीदा था. इस आईपीएल सीजन में उन्हें सिर्फ चार मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह 71 रन बना पाए थे. इस प्रदर्शन के बाद रजत को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था.

ऐसे चमकी किस्मत 
रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 की निलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के दौरान घायल लवनिथ सिसोदिया की जगह पर रजत पाटीदार को 20 लाख रुपए की कीमत में खरीदा था. रजत को सीधे एलिमिनेटर में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 49 गेंदों में नॉट आउट 112 रन बनाए थे. इस तरह से आईपीएल प्लेऑफ में शतक बनाने वाले रजत पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था. रजत पाटीदार ने अबतक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 799 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 112 रन है. उनका स्ट्राइक रेट करीब 159 का है. रजत ने फर्स्ट क्लास मैच में कुल 68 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान कुल 4738 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में रजन ने 64 मैचों में 2211 रन बनाए हैं. भारत के लिए रजत ने तीन टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला है. 

कप्तानी की रेस में कैसे कोहली से निकले आगे
रजत पाटीदार के आरसीबी का कप्तान चुनने और कोहली को नहीं बनाने की कई वजहें हैं. सबसे पहली वजह यह है कि विराट कोहली आरसीबी का कैप्टन बनने के इच्छुक नहीं थे. इसके बाद आरसीबी मैनजमेंट ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का फैसला किया. कोहली को कप्तान नहीं बनाने की दूसरी वजह उनकी उम्र रही. कोहली अभी 37 साल के हैं. आरसीबी चाहती है कि उसका कप्तान युवा हो. विराट कोहली का खेल भी अब पहले जैसा नहीं रहा है.

रजत पाटीदार को कप्तान बनाने की तीसरी वजह यह थी कि आरसीबी सिर्फ आईपीएल के सीजन 2025 के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाना चाहती थी बल्कि वह तीन-चार सीजन के लिए अपना कप्तान चुनना चाह रही थी. विराट कोहली उम्र के कारण इस सांचे में नहीं बैठ रहे थे जबकि रजत पाटीदार बिल्कुल फिट हैं. रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने की एक वजह उनकी कप्तानी का अनुभव भी रहा. वह मध्य प्रदेश की कप्तानी भी करते हैं. टी-20 में वह काफी आक्रामक कैप्टन माने जाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा है. रजत को कप्तान बनाने की एक और वजह यह है कि उनकी खेल पर कप्तानी का असर नहीं पड़ता है. वह बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं.