scorecardresearch

पिता एथलीट और मां वॉलीबॉल खिलाड़ी, जानिए सुदर्शन की प्लेयर फैमिली की कहानी

IPL 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. सुदर्शन ने 50 गेंदों में 64 रन बनाए. सुदर्शन खिलाड़ियों के परिवार से आते हैं. उनके पिता नेशनल प्लेयर और मां वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं.

sai sudharsan in ipl 2022 (Twitter/Gujarat_titans) sai sudharsan in ipl 2022 (Twitter/Gujarat_titans)
हाइलाइट्स
  • साई सुदर्शन ने खेली 64 रन की शानदार पारी

  • प्लेयर फैमिली से आते हैं साई सुदर्शन

  • आर. अश्विन ने सुदर्शन की तारीफ की थी

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 48वां मैच खेला गया. इसमें साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. सुदर्शन ने 50 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस पारी में सुदर्शन ने चार चौके और एक छक्का लगाया. साई सुदर्शन अंत तक क्रीज पर टिके रहे. गुजरात की तरफ से खेलने वाले साई सुदर्शन आखिर कौन हैं, चलिए हम आपको इस खिलाड़ी की पूरी कहानी बताते हैं...

गुजरात ने 20 लाख में खरीदा-
साई सुदर्शन 20 साल के हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. गुजरात ने आईपीएल 2022 के लिए उनको 20 लाख रुपए में खरीदा है. सुदर्शन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग से पहचान मिली. उन्होंने 8 पारियों में 71.60 की औसत से 358 रन बनाए. इसके बाद उनका चयन आईपीएल के लिए हुआ. सुदर्शन अपने प्रदर्शन से टीम में चयन को सही साबित कर रहे हैं. साल 2019-20 में सुदर्शन भारत ए के लिए अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी में खेल चुके हैं. सुदर्शन बतौर गेंदबाज लेग स्पिनर भी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में वो गेंदबाजी भी कर चुके हैं.

प्लेयर फैमिली से आते हैं सुदर्शन-
सुदर्शन फैमिली का खेल से काफी लगाव रहा है. सुदर्शन तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उनके पिता एथलेटिक्स में साउथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सुदर्शन की मां भी वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी हैं और तमिलनाडु की तरफ से खेल चुकी हैं.

अश्विन ने की थी तारीफ-
सुदर्शन ने सैय मुश्ताक अली ट्रॉफी और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके प्रदर्शन से रविचंद्रन अश्विन काफी खुश थे. अश्विन ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और लिखा कि तमिलनाडु क्रिकेट को सुदर्शन को टीम में लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: