scorecardresearch

Champions Trophy 2025: Jasprit Bumrah चैंपियन्स ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? स्टार गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. जबकि भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है. बुमराह की उपस्थिति भारत के लिए अहम है लेकिन उनकी फिटनेस पर फिलहाल बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है.

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah
हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे बुमराह

  • पांच हफ्ते के रेस्ट पर थे बुमराह

वर्ल्ड कप 2023 से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 तक, जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारत का सबसे अहम खिलाड़ी साबित किया है. बुमराह न सिर्फ भारत के लीड गेंदबाज रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मुश्किल मैच भी जिताए हैं. 

भारत अब पाकिस्तान-दुबई में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भी बुमराह के साथ ही उतरना चाहेगा. लेकिन स्टार गेंदबाज की फिटनेस रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ी चिंता बनी हुई है. इस बीच, बुमराह की फिटनेस को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

स्कैन हुए, जल्द होगा फैसला
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी कमर के स्कैन्स करवाए हैं. बीसीसीआई 11 फरवरी यानी आज ही बुमराह की फिटनेस पर अंतिम फैसला लेगा. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में कमर में दर्द उठने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. वह मैच के दौरान ही स्टेडियम से हॉस्पिटल गए थे.

सम्बंधित ख़बरें

Jasprit Bumrah
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह की पीठ में सूजन की शिकायत थी. बीसीसीआई ने उसके बाद से उन्हें आराम देने का फैसला किया था ताकि वह चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए तैयार हो सकें. बीसीसीआई ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, उसमें बुमराह का नाम शामिल था. लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए हैं.

उम्मीद थी कि वह बुधवार को अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच खेल पाएंगे. लेकिन इसके बजाय बुमराह बेंगलुरु रवाना हुए हैं. चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी के समक्ष अपनी अंतिम स्क्वाड की जानकारी देने की आखिरी तारीख 11 फरवरी ही है. ऐसे में बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस पर फैसला लेने में देर नहीं कर सकता. 

बुमराह की जगह ले सकते हैं राणा
रिपोर्ट के अनुसार, अगर बुमराह चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा ले सकते हैं. राणा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में भारत के लिए उतरे थे. हालांकि अगर भारत को लगता है कि बुमराह चैंपियन्स ट्रॉफी के आखिरी हिस्से तक फिट हो जाएंगे तो टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वाड में शामिल रख सकता है. इसके बाद स्क्वाड में कोई भी बदलाव करने के लिए टूर्नामेंट की टेक्निकल कमिटी की मंजूरी लेनी होगी.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है. भारत सरकार ने बीसीसीआई को टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान की यात्रा की अनुमति नहीं दी है. जिसकी वजह से रोहित शर्मा की टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारत का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. 

इसके बाद उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. रोहित की टीम दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. अगर भारतीय टीम टू्र्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा.