Wimbledon Quiet Room: विंबलडन टूर्नामेंट आयोजकों ने प्रार्थना और ध्यान करने वाले शांत कमरे का इस्तेमाल करने वाले के लिए चेतावनी जारी की है. विंबलडन ने टेनिस फैंस से कहा है कि वह निजी आनंद के लिए इस कमरे का इस्तेमाल ना करें. टूनामेंट आयोजकों को इसको लेकर काफी समय से शिकायते मिल रही थी इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है.
निजी आंनद के लिए शांत कमरे का इस्तेमाल कर रहे कपल्स
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल प्रेमी जोड़ों के द्वारा कोर्ट 12 के पास शांत कमरे( Wimbledon Quiet Room ) का उपयोग अपने निजी आनंद के लिए किए जाने की सूचना मिली थी, जिससे कुछ दर्शक भयभीत हो गए थे. ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के मुख्य कार्यकारी सैली बोल्टन ने कहा कि "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग इसका सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं" उन्होंने आगे कहा, “अगर लोगों को प्रार्थना करने के लिए जगह की जरूरत है, तो यह उसके लिए शांत जगह है. वहां महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान (Breastfeeding) भी करा सकती है. हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाह रहे हैं."
कमरे से आई हैं अंतरंगी आवाजें
2022 में गवाहों ने बताया है कि शांत कमरे से 'अंतरंग आवाज़ें' सुनने की खबरे मिल रही थी. इसके अलावा इस कमरे से प्रेमी जोड़ों को बाहर निकलते हुआ देखा गया था जिनके चेहरे पर एक अलग तरह की मुस्कुराहट थी. जिसके बाद इस कमरे को लेकर आयोजकों की चिंताएं बढ़ गई. अधिकारियों ने इस बात पर जोर देने का फैसला किया है कि क्वाइट कमरे का इस्तेमाल प्रार्थना, ध्यान, सूरज से बचने और स्तनपान के लिए ही किया जाए.
शांत कमरे में मिलती हैं ये सुविधाएं
शांत कमरा Southern Village में स्थित है, जहां मेहमान निजी ध्यान, प्रार्थना या मैदान के चारों ओर मौजूद भीड़ से बचने के लिए कर सकते हैं. इस कमरे में दो कुर्सियाँ, एक फोल्डअवे टेबल और चार्जिंग सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें