
ओरेगन के यूजीन में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप (World Athletic Championship) में एल्धोस पॉल (Eldhose Paul) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रिपल जंप में 16.68 मीटर के साथ एल्धोस फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. एल्धोस फाइनल के लिए ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में छठे और कुल मिलाकर 12वें स्थान पर रहे.
कौन हैं एल्धोस पॉल?
केरल के एर्नाकुलम जिले से ताल्लुक रखने वाले एल्धोस पॉल का जन्म 7 नवंबर 1996 को हुआ था. स्पोर्ट्सक्रेजी की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्धोस ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक एथलीट बनेंगे. उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए जब एमए कोठामंगलम (Mar Athanasius College, Kothamangalam) में एडमिशन लिया तब उन्हें एहसास हुआ कि वे भी एथलिट बन सकते हैं.
बता दें, इस कॉलेज को उभरते युवा एथलीटों के लिए नर्सरी माना जाता है. उन्होंने एथलेटिक मीट में भाग लेना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
India🇮🇳 created history at @WCHoregon22 !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 22, 2022
✅ For the 1st time two Indian Javelin throwers reach the Final at World Championships @Neeraj_chopra1 (88.39m)@RohitJavelin (80.42m)
✅️ Eldhose Paul becomes the 1st Indian to reach the Men’s Triple Jump Final (16.68m) pic.twitter.com/DJeGy7GCJg
2021 से शुरू हुआ जीत का सिलसिला
एल्धोस ने साल 2021 में भारतीय ग्रांड प्रिक्स 1, पटियाला में 16.56 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने पटियाला में नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक और गोल्ड जीतकर 2021 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.
नेशनल फेडरेशन कप में लगाई है करियर की बेस्ट जंप
इतना ही नहीं एल्धोस ने साल 2022 की शुरुआत इंडियन ग्रांड प्रिक्स, तिरुवनंतपुरम में 16.95 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीतकर की. एल्धोस ने नेशनल फेडरेशन कप में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा. वहां एल्धोस पॉल ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 16.99 मीटर की दूरी दर्ज की. बता दें, ये उनके करियर की बेस्ट जंप भी है.
अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय ट्रिपल जम्पर एल्धोस पॉल ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
आपको बताते चलें कि एल्धोस पॉल उन तीन ट्रिपल जंपर्स में से एक हैं जो इस साल बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. एल्धोस ने एक अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने से के लिए वे काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हाल के प्रदर्शन को देखते हुए उनका मानना है कि वह पोडियम फिनिश करेंगे.