scorecardresearch

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी जैवलिन प्लेयर नदीम को दी शुभकामनाएं, पहले भी चर्चा में रही है दोनों की दोस्ती

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी प्लेयर नदीम अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे की प्रशंसा करते रहते हैं. अरशद हर उस जैवलिन इवेंट में दिखते हैं जिसका हिस्सा नीरज चोपड़ा भी होते हैं.

 World Athletics Championship Medallists/ Reuters World Athletics Championship Medallists/ Reuters
हाइलाइट्स
  • भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी प्लेयर नदीम अच्छे दोस्त हैं. 

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. नीरज भाला फेंक स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल ग्रेनेड के एंडरसन पीटर्स ने जीता. पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहने वाले नीरज ने एक और मजबूत परफॉर्मेंस देते हुए 88.13 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया. एशियाई सर्किट में नीरज प्रतिद्वंद्वी और पाकिस्तानी जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम 86.16 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहे. पूरी प्रतियोगिता में अरशद और नीरज की ट्यूनिंग कमाल की थी. अरशद हर उस जैवलिन इवेंट में दिखते हैं जिसका हिस्सा नीरज चोपड़ा भी होते हैं.

एल्बो में चोट के कारण प्रदर्शन से चूके पाकिस्तानी खिलाड़ी

प्रतियोगिता के दौरान नदीम के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने बताया, उन्हें नदीम से मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन जल्द ही वह उनसे मिलेंगे. नीरज चोपड़ा ने नदीम को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी. नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, थ्रो के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद से भी मेरी बात हुई. मैंने उन्हें अच्छे थ्रो के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि उनके एल्बो में चोट लगी थी. बावजूद इसके उन्होंने बेहतर थ्रो किया.

जब लगे नदीम पर आरोप तो नीरज ने दिया साथ

नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी प्लेयर नदीम अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे की प्रशंसा करते रहते हैं. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस दौरान  अरशद उनका भाला चेक करते दिखे थे, जिसके बाद उनपर नीरज के भालेपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. लेकिन नीरज ने अरशद का सपोर्ट किया था और किसी भी तरह विवाद से इनकार किया था. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और हमेशा एक-दूसरे के प्रति प्यार और ईमानदारी की भावना रखते हैं. बता दें, अरशद नदीम इस चैंपियनशिप में कोहनी की चोट के साथ आए थे इसकी वजह से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए और टॉप 5 तक ही रह गए.