scorecardresearch

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर लगाई लंबी छलांग, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

AUS vs PAK: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर रंग में लौट आई है. विश्व कप 2023 की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन अब जीत की पटरी पर यह टीम लौट आई है. डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन कूटे.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खुश ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खुश ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी
हाइलाइट्स
  • जीत के ट्रैक पर लौट आई है ऑस्ट्रेलिया टीम

  • वॉर्नर और मार्श ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर विश्व कप में दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में जहां लंबी छलांग लगाई तो वहीं उसके खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

पाकिस्तान टीम 305 रन पर हो गई ढेर 
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ढेर हो गई. 

जन्मदिन पर शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने मार्श
मिशेल मार्श वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले दुनिया के छठे और विश्वकप में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के बाद दूसरे बल्लेबाज बनें. वॉर्नर का यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने इस देश के खिलाफ 130, 179 और 107 रन की पारियां खेली थीं. एक देश के खिलाफ लगातार चार शतक लगाने वाले वह विराट कोहली (विरुद्ध वेस्टइंडीज) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने ठोकी सेंचुरी
यह चौथी बार है जब विश्व कप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाए हों और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहली बार है. ​डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली सबसे बड़ी साझेदारी है. वॉर्नर का विश्व कप में यह पांचवां शतक है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और मार्श के बूते विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच दोहरी शतकीय साझेदारी के भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

मिचेल स्टार्क ने की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री
मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दमदार शतक लगाए और टीम को 367 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया. दोनों के बीच 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई. वहीं, कंगारू टीम की तरफ से गेंदबाजी में एडम जंपा ने 4 विकेट, स्टोइनिस-पैट कमिंस को 2 और मिचेल स्टार्क-जोश को 1-1 सफलता मिली. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में भले ही एक विकेट चटकाया, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. 

विश्व कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहुंच गए है. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 55 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही यह मुकाम छू लिया. विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे शीर्ष पर ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने कुल 71 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम हैं, जिन्होंने 68 विकेट लिए हैं.

वॉर्नर का कैच छोड़ना पड़ा भारी
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, पहले 34 ओवर में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वॉर्नर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ. इस स्तर के खिलाड़ी जीवनदान के मौके को भुनाना जानते हैं. अंडर लाइट्स गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. हमें एक बड़ी पारी की दरकार थी जो हमें नहीं मिल पाई.

ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद नुकसान हुआ. विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम चौथे नंबर से पांचवें नंबर पर खिसक गई है. पाकिस्तान टीम ने अब तक 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है और 2 में हार का सामना कर लिया है. पाकिस्तान टीम के पास इस वक्त 4 प्वाइंट्स है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही चौथा स्थान हासिल कर लिया. कंगारू टीम ने भी 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार झेली है, लेकिन बेहतर रन रेट होने के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 7वें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

शीर्ष पर न्यूजीलैंड टीम
विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर न्यूजीलैंड टीम 4 मैचों में जीत हासिल कर 8 अंक के साथ विराजमान है, जबकि भारतीय टीम ने भी 4 मैचों में जीत हासिल कर 8 अंक हासिल कर लिया है, लेकिन वह अंक तालिका पर दूसरे पायदान पर ही है, ऐसा इसलिए क्योंकि, न्यूजीलैंड टीम का नेट रनरेट +1.923 है और भारत का नेट रनरेट +1.659 है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम 4 अंक के साथ मौजूद है. इंग्लिश टीम छठे स्थान पर खिसक गई है. बांग्लादेश टीम सातवें पायदान पर है, जबकि नीदरलैंड्स आठवें नंबर पर है. अफगानिस्तान 9वें स्थान पर है. 10वें पायदान पर श्रीलंका टीम मौजूद है.