
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 7 खिलाड़ियों को आउट किया. शमी की शानदार गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी खूब देखने को मिल रहा है. इसमें दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस का एक्स हैंडल भी शामिल है. दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से कीवियों पर हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार ना करने की अपील की तो मुंबई पुलिस ने इसका मजेदार जवाब दिया. उधर, डिंडा एकेडमी नाम के एक्स हैंडल ने मोहम्मद शमी को जीवनभर के लिए एकेडमी से बैन कर दिया.
शमी पर दिल्ली पुलिस vs मुंबई पुलिस-
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी के विध्वंसक गेंदबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया. दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि आप आज रात के हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे. मुंबई पुलिस ने भी तुरंत इस पोस्ट पर जवाब दिया. मुंबई पुलिस ने लिखा कि दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों को दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गएहैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने आम लोगों को लेकर लिखा कि प्रिय नागरिकों, दोनों विभाग अच्छे से आईपीसी जानते हैं और मानते हैं कि आपमें शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर है.
मोहम्मद शमी पर बैन-
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिंडा एकेडमी के हैंडल से मोहम्मद शमी को लेकर ब्रेकिंग न्यूज दी गई है. इस हैंडल ने डिंडा एकेडमी में मोहम्मद शमी पर आजीवन बैन लगा दिया गया. इसी तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है भारत-
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक बनाया. जबकि शुभमन गिल ने 80 रन और रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया. शमी ने अकेले न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इस प्रदर्शन के लिए शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: