scorecardresearch

World Cup 2023: पहली बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की फुल मेजबानी करेगा भारत, 5 अक्टूबर से होंगे मुकाबले, जानें किन शहरों में और कहां होगा फाइनल मैच

Cricket world cup 2023: भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 के बीच होगा. कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी.

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टक्कर देने के लिए टीम इंडिया तैयार (फाइल फोटो) वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टक्कर देने के लिए टीम इंडिया तैयार (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे

  • इस बार विश्वकप में 10 टीमें लेंगी भाग 

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का इंतजार करने वाले खेलप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. मैच के डेट का ऐलान हो चुका है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 के बीच होगा. हर चार साल में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले भारत अपने पड़ोसी देशों श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है.

इन शहरों में होंगे मैच
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बड़े क्रिकेट आयोजन के लिए कम से कम एक दर्जन स्थानों को चुना है, जिसमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई अहमदाबाद, बेंगलुरु, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, राजकोट आदि शामिल हैं. टूर्नामेंट में 46 दिनों में कुल 48 मैच होंगे. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी. बीसीसीआई ने हालांकि मैचों के लिए अभी तक कोई विशेष स्थान का चुनाव नहीं किया है और न ही वार्म अप मैचों को लेकर शहर चुने हैं. यह देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर मानसून के मौसम की वजह से है.

तीन कार्यक्रमों की दी गई थी मेजबानी
भारत को तीन कार्यक्रमों की मेजबानी दी गई थी, जिसमें 2016 आईसीसी टी-20 विश्व कप, 2018 चैंपियंस ट्रॉफी (जिसे बाद में 2021 टी-20 विश्व कप में बदल दिया गया था) और 2023 वनडे विश्व कप. समझौते के अनुसार, बीसीसीआई टैक्स में छूट हासिल करने में आईसीसी की मदद करने के लिए बाध्य है. पिछले साल, ICC को भारतीय कर अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि 2023 विश्व कप से उसके ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू के लिए 20 प्रतिशत टैक्स ऑर्डर लिया जाएगा. BCCI ने 2023 विश्व कप से ICC की ब्रॉडकास्टिंग इनकम 533.29 मिलियन अमरीकी डॉलर बताई है. 

कोच बोले-रोहित के नेतृत्व में तैयार है टीम इंडिया
राहुल द्रविड़ ने भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम के बारे में संकेत दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने अपना मन बना लिया है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस मेगा टूर्नामेंट कौन-कौन खेलेगा. उन्होंने कहा कि लगभग 17-18 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. भारत की विश्व कप 2023 टीम में 10 खिलाड़ी, जो लगभग निश्चित हैं उनमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी और भी हैं, जो भारत की 15 सदस्यीय वनडे वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना सकते हैं. इनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल आदि शामिल हैं.

स्क्वाड में लचीलापन चाहता हूं
हेड कोच के मुताबिक वह शॉर्टलिस्ट किए गए 15 से 16 खिलाड़ियों का इस्तेमाल अलग-अलग कॉम्बिनेशन में करना चाहते हैं, ताकि इसका फायदा वर्ल्ड कप में मिल सके. द्रविड़ ने कहा, वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है, यह भारत में एक लंबा टूर्नामेंट होगा और हमको 9 शहरों की अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना होगा. ऐसे में आप चाहते हैं कि आपके स्क्वाड में वो लचीलापन रहे, ताकि आप जरूरत के हिसाब से चार तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर्स को मैदान पर उतार सकें. मैं स्क्वाड में बस वही लचीलापन चाहता हूं.