scorecardresearch

मात्र 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहकर फैंस को दिया झटका, वर्ल्ड नंबर-1 हैें एश्ले बार्टी

एश्ले बार्टी सिंगल्स में मौजूद वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर हैं. वह पिछले 114 हफ्ते से नंबर-1 हैं. अगले महीने 24 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी आने वाला है. इससे ठीक एक महीने पहले उन्होंने अपने खेल को अलविदा कह दिया है. 

Ashleigh Barty (Photo: Instagram/@ashbarty) Ashleigh Barty (Photo: Instagram/@ashbarty)
हाइलाइट्स
  • नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

  • 3 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं एश्ले बार्टी

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने मात्र 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. बुधवार को उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा. यह उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है. 

बार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि वह गुरुवार 24 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका आधिकारिक ऐलान करेंगी.

इंस्टाग्राम पर शेयर की विडियो: 

25 साल की एश्ले बार्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है. क्योंकि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं. मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा करूं, इसलिए अपनी अच्छी दोस्त कैसी डेलाकुआ से मदद ली.’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ash Barty (@ashbarty)

आगे उन्होंने लिखा, ‘खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. गर्व महसूस कर रही हूं. इस सफर में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. मैं हमेशा उन अमिट यादों के लिए आभारी रहूंगी जो हमने एक साथ बनाई हैं.’

अब तक जीते हैं 3 ग्रैंडस्लैम:

एश्ले बार्टी 3 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं और ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीता था.

बात ग्रैंड स्लैम खिताब की करें तो उन्होंने सबसे पहले 2019 में रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता था. इसके बाद 2021 में विम्बलडन चैम्पियन बनीं. तीसरा ग्रैंड स्लैम इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डैनिले कॉलिंस  (Danielle Collins) को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया था. यह मुकाबला एक घंटा और 27 मिनट तक चला था.

वह ओलंपिक गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

24 अप्रैल को है जन्मदिन:

एश्ले बार्टी सिंगल्स में मौजूद वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर हैं. वह पिछले 114 हफ्ते से नंबर-1 हैं. अगले महीने 24 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी आने वाला है. इससे ठीक एक महीने पहले उन्होंने अपने खेल को अलविदा कह दिया है. उनका कहना है कि वह फिजिकली और इमोशनली तौर पर यह खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगी. वह अपने इस फैसले से खुश हैं और इसके लिए पहले से तैयार भी थीं.