scorecardresearch

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंची Team India, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ New Zealand की हार से भारत को फायदा, जानें अंक तालिका में कहां हैं Pakistan और England

ICC World Test Championship 2023-25 Points Table Update: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत को इंग्लैंड से धर्मशाला में खेलना है. 7 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष स्थान भारत का कायम रहेगा.

Team India Test Ranking Team India Test Ranking
हाइलाइट्स
  • अंक प्रतिशत 64.58 के साथ पहले स्थान पर भारत

  • न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 75 से घटकर हुआ 60 

टेस्ट टीमों में भारत का दबदबा एक बार फिर बढ़ गया है. जी हां, टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों वेलिंगटन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को मिली करारी हार का फायदा भारत को मिला है.

इस टेस्ट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया 62 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी. न्यूजीलैंड की टीम अब 60 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम दो बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. 

टीम इंडिया के कुल अंक हैं 62
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों से मात दी है. वेलिंगटन में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 196 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की जीत से अंक तालिका में इंडिया को फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 75 से घटकर 60 रह गया है.

सम्बंधित ख़बरें

न्यूजीलैंड टीम 36 अंक और 60 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 64.58 है. भारत ने अपने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं और दो में हार मिली है. एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. इस तरह से टीम इंडिया के कुल 62 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 59.09 है. उसके 78 अंक हैं.

पाकिस्तान से आगे बांग्लादेश
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में चौथे स्थान पर बांग्लादेश, पांचवें पर पाकिस्तान, छठे पर वेस्टइंडीज और सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है. भारत से चौथे टेस्ट में हारने के बाद इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 19.44 है. इस तरह से यह टीम आठवें स्थान पर है.श्रीलंका की टीम नौवें स्थान पर है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका
1. भारतः  अंक 62 और अंक प्रतिशत 64.58
2.  न्यूजीलैंड: अंक 36 और अंक प्रतिशत  60.00
3. ऑस्ट्रेलिया: अंक 78 और अंक प्रतिशत 59.09
4. बांग्लादेश: अंक 12 और अंक प्रतिशत  50.00
5. पाकिस्तान: अंक 22 और अंक प्रतिशत 36.66
6. वेस्टइंडीज: अंक 16  और अंक प्रतिशत 33.33
7. दक्षिण अफ्रीका: अंक 12 और अंक प्रतिशत 25.00
8. इंग्लैंड: अंक 21 और अंक प्रतिशत 19.44
9. श्रीलंका: अंक 0 और अंक प्रतिशत 0.00

धर्मशाला में भारत की इंग्लैंड से है टक्कर
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत को इंग्लैंड से धर्मशाला में खेलना है. 7 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष स्थान भारत का कायम रहेगा. यदि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है या यदि इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के लिए अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा. 8 मार्च 2024 से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.