WTC Final Scenario 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल (WTC 2023-25) पूरा होने में सिर्फ कुछ ही मैच बाकी हैं. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में कौन-सी टीमें खेलेंगी.
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच हार गई है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका फाइनल की रेस में बनी हुई हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हरा भी देती है. तब भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. आइए डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा गणित समझिए.
टॉप पर भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत (WTC India) अभी भी टॉप पर है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में 61.11% की जीत के साथ पहले नंबर पर है. वहीं साउथ अफ्रीका प्वाइंटस टेबल (WTC South Africa) में दूसरे पायदान पर है.
प्वाइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका के विनिंग परसेंटज 59.25 हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टेबल में तीसरे नंबर हैं. ऑस्ट्रेलिया के 57.69% प्वाइंट्स हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका 50-50 फीसदी जीत के साथ चौथे-पांचवें नंबर पर हैं.
सीरीज जीतनी होगी
टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी की रेस में रहना है तो किसी भी हालत में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हरानी होगी. टीम इंडिया अगर 4-1 से सीरीज जीतती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगी. इससे ऑस्ट्रेलिया का पत्ता कट जाएगा.
3-2 से जीते तो
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 4-1 या 4-0 से सीरीज जीतती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाना पक्का है लेकिन अगर 3-2 से सीरीज जीते तो मुश्किल हो सकता है. टीम इंडिया 3-2 से सीरीज जीतती है तो फिर भारत को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
इस सीरीज के बाद श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज होनी है. ये सीरीज अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी. वहीं श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.
साउथ अफ्रीका खतरा
डब्ल्यूटीसी की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए दक्षिण अफ्रीका बड़ा खतरा है. साउथ अफीका डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. साउथ अफ्रीका को श्रीलंका से अभी एक टेस्ट मैच और खेलना है.
इसके बाद जनवरी 2025 में साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. साउथ अफ्रीका को ये सभी मैच अपने घर में खेलने हैं. साउथ अफ्रीका अच्छी फॉर्म में है. इसलिए साउथ अफ्रीका फाइनल की रेस में बड़ी दावेदार है.