scorecardresearch

WPL 2024 Final: फाइनल में Royal Challengers Bangalore ने Delhi Capitals को रौंदा, 8 विकेट से हराकर WPL का खिताब किया अपने नाम

WPL 2024 Final, DC vs RCB: महिला प्रीम‍ियर लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 8वें ओवर में तीन बड़े झटके लगने के बाद टीम संभल नहीं सकी.

RCB VS DC WPL Final 2024 (Photo- RCB Twitter) RCB VS DC WPL Final 2024 (Photo- RCB Twitter)
हाइलाइट्स
  • एक ही ओवर में दिल्ली को लगे 3 बड़े झटके

  • प्लेयर ऑफ द मैच बनी सोफी मोलिनेक्स

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच WPL 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने  शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर 113 रन बनाकर ही ढेर हो गई. 

जीतने के लिए 114 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी की तरफ से बतौर ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 31 और 32 रनों की पारी खेली.  

अच्छी शुरुआत के बाद भी लड़खड़ाई दिल्ली

मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आई शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी.  6 ओवर तक बिना विकेट खोए टीम ने 61 रन बना लिए थे. लेकिन 8वें ओवर में ही आरसीबी की स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने 3 बड़े विकेट लेकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. इसके बाद टीम संभल नहीं पाई. एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 19वें ओवर में दिल्ली 113 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली की तरफ से शेफाली ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली.

सम्बंधित ख़बरें

आरसीबी ने ऐसे खिताब पर जमाया कब्जा

पहली बार फाइनल खेलने उतरी आरसीबी की शुरुआत भले धीमी रही लेकिन 8 विकेट रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. स्मृति मंधाना और सोफी डेवाइन ने टीम को अच्छी और मजबूत शुरुआत दी. टीम को पहला झटका 9वें ओवर में सोफी (32 रन) के रूप में लगा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस पेरी और स्मृति के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों मैच को जीत के करीब ले गए. टीम को दूसरा झटका स्मृति (31 रन) के रूप में लगा. इसके बाद ऋचा घोष और एलिस ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. बता दें कि एलिस ने शानदार 35 रनों की जिताऊ पारी खेली. तो वहीं ऋचा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ये रहीं प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

4 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली सोफी मोलिनेक्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दीप्ति शर्मा को मिला.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, सोफी डेवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेघना, जॉर्जिया वारेहम, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और श्रद्धा पोखरकर, 

दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजाने केप, एलिस कैप्सी, राधा यादव, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, मीनू मनी और शिखा पांडे