scorecardresearch

WPL में किन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, देखें सोल्ड अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए 409 खिलाडियों की नीलामी हुई जिसमें से केवल 87 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमों ने खरीदा. इस नीलामी में स्मृति मांधना पर सबसे बड़ी 3.4 करोड़ रूपये की बोली लगी.

Smriti Mandhana, Ashley Gardner And Natalie Sciver Smriti Mandhana, Ashley Gardner And Natalie Sciver
हाइलाइट्स
  • RCB ने स्मृति मांधना को 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा

  • नीलामी में 409 में से केवल 87 खिलाड़ियों पर लगी बोली

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सोमवार को मुंबई में 409 खिलाडियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में 3.4 करोड़ रूपये के साथ स्मृति मांधना(Smriti Mandhana) सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरी. इसके अलावा ऐश्ले गार्डनर ने 3.2 करोड़ रूपये में बिकने वाली सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रही. स्मृति मांधना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया. इस नीलामी में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिनपर उम्मीद से ज्यादा की बोली. इसके अलावा बड़ी प्लेयर्स को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. आएंये देखते हैं नीलामी समाप्त होने के बाद सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की सूची कैसी है.

इन खिलाड़ियों पर लगे सबसे बड़े दाव

दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रॉड्रिग्स को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा शैफाली वर्मा को 2.00 करोड़, मारिजैन कप्प को 1.50 करोड़, मेग लैनिंग को 1,10 करोड़, ऐलिस कैप्सी को दिल्ली कैपिटल्स ने 75.00 करोड़, शिखा पांडे को 60 लाख, जेस जोनासेन को 50 लाख रुपये में खरीदा. 

गुजरात जायंट्स ने एशले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा बेथ मूनी को 2.00 करोड़, जॉर्जिया वेयरहैम को 75.00 लाख, स्नेह राणा को 75.00 लाख, एनाबेल सदरलैंड को 70 लाख, डियांड्रा डॉटिन को 60 लाख, सोफिया डंकले को 60 लाख, सुषमा वर्मा को 60 लाख, तनुजा कंवर को 50 लाख रुपये में खरीदा.

मुंबई इंडियंस ने नताली साइवर को 3.20 करोड़, पूजा वस्त्राकर को 1.90 करोड़, हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़, यस्तिका भाटिया को 1.50 करोड़, अमेलिया केर को 1.00 करोड़, अमनजोत कौर को 50 लाख रुपये में खरीदा.

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़, ऋचा घोष को 1.90 करोड़, एलिस पैरी को 1.70 करोड़, रेणुका सिंह को 1.50 करोड़, सोफी डिवाइन को 50 लाख रुपये में खरीदा.

यूपी वॉरियर्स को दीप्ति शर्मा को 2.60 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन को 1.80 करोड़, देविका वैद्य को 1.40 करोड़, तहलिया मैकग्रा को 1.40 करोड़, शबनीम इस्माइल को 1.00 करोड़, ग्रेस हैरिस को 75 लाख रुपये, एलिसा हीली को 70 लाख, अंजलि सरवानी को 55 लाख रुपये में खरीदा.
 

नीलामी के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची


मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, इसी वॉन्ग (इंग्लैंड), नैटली सिवर-ब्रंट (इंग्लैंड), हेदर ग्रैम (ऑस्ट्रेलिया), अमनजोत कौर, धार गुज्जर, अमीलिया कर (न्यूज़ीलैंड), पूजा वस्त्रकर, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक़, हेली मैथ्यूज़, क्लोई ट्राइऑन, हुमायरा काज़ी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमनि कलिका और नीलम बिष्ट.

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमाह रॉड्रिग्स, मेग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया), शेफ़ाली वर्मा, राधा यादव, तितास साधु, ऐलिस कैप्सी (इंग्लैंड), लॉरा किमिंस (ऑस्ट्रेलिया), जेसिया अख़्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जॉनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, टारा नॉरिस (यूएसए), शिखा पांडे, मरीज़ान काप (साउथ अफ़्रीका) और अपर्णा मंडल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड),  आशा शोभना, हेदर नाइट (इंग्लैंड), डैन वैन नीकर्क (साउथ अफ़्रीका), प्रीति बोस, पूनम खेमनार, दिशा कसट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, कोमल ज़ांज़ड़, मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) और सहाना पवार, एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष और एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया).

गुजरात जायंट्स: मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, , ऐनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), ऐश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़िया डंकली (इंग्लैंड)स्नेह राणा, एस मेघना,  हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज़), परुणिका सिसोदिया, जॉर्जिया वेयरहम (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), शबनम शकील, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला और अश्वनी कुमारी.

यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ़्रीका), सोफ़ी एकलस्टन (इंग्लैंड), किरण नवगिरे, सिमरन शेख़. अलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), देविका वैद्य, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव  पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत और एस यशश्री.

WPL की नीलामी में ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड 

Women Premier League की नीलामी में कुल 409 खिलाड़ियो में से 87 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा. इस सूची में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिनपर सभी की निगाहें थी, लेकिन किसी भी टीम ने उस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसमें सूजी बेट्स( न्यूजीलैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज), टैज़मिन ब्रिट्ज़( दक्षिण अफ्रीका), लौरा वोल्वार्ड्ट(दक्षिण अफ्रीका), टैमी ब्यूमोंट( इंग्लैंड) हीदर नाइट( इंग्लैंड), सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका), डैनी व्याट (इंग्लैंड), चमारी अटापट्टु (श्रीलंका), तानिया भाटिया (भारत), सुषमा वर्मा (भारत), बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट (दक्षिण अफ्रीका), एमी जोन्स (इंग्लैंड), शमिलिया कोनेल (वेस्ट इंडीज), फ्रेया डेविस (इंग्लैंड), मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया), जहांआरा आलम (बांग्लादेश), ली ताहुहू (न्यूजीलैंड), अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका), शकेरा सेलमैन (वेस्ट इंडीज), नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका), पूनम यादव (भारत), इनोका राणावीरा (श्रीलंका), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), अफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज), फ्रैन जोनास (न्यूजीलैंड), ली कास्पेरेक (न्यूज़ीलैंड) को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.