scorecardresearch

WPL Mini Auction 2025: बेटे को सिखा रहे थे क्रिकेट बेटी ने उठा ली बॉल, Pakistan की उड़ाई धज्जियां, अब WPL की सबसे कम उम्र की करोड़पति, जानिए कौन हैं G Kamalini?

डब्ल्यूपीएल मिनी ऑक्शन (WPL Mini Auction 2025) में तमिलनाडु की 16 साल की जी कमलिनी (G Kamalini) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.6 करोड़ में खरीदा. कमलिनी डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे कम उम्र की करोड़पति खिलाड़ी बन गई हैं.

WPL Mini Auction 2025 G Kamalini WPL Mini Auction 2025 G Kamalini
हाइलाइट्स
  • WPL ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी

  • सिमरन शेख के लिए लगी सबसे बड़ी बोली

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए रविवार को मिनी ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन (WPL Mini Auction 2025)  में 19 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में सिमरन शेख को सबसे ज्यादा 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा.

तमिलनाडु की ऑलराउंडर जी कमलिनी (G Kamalini WPL) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.60 करोड़ में खरीदा. 16 साल की  जी कमलिनी डब्ल्यूपीएल की सबसे कम उम्र की करोड़पति बन गई हैं. जी कमलिनी का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था.

मिनी ऑक्शन में जी कमलिनी के लिए डीसी ने भी बोली लगाई. कमलिनी के लिए दिल्ली और मुंबई में बिडिंग वॉर चलती रही. आखिर में जी कमिलिनी को मुंबई में खरीदा. आइए डब्ल्यूपीएल की सबसे कम उम्र जी कमलिनी के बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

पाकिस्तान के उड़ाए छक्के
कामलिनी सिर्फ 16 साल की बेहतरीन इंडियन खिलाड़ी हैं. तमिलनाडु की जी कमलिनी बैटिंग-विकेटकीपिंग ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा कमलिनी पार्ट टाइम स्पिनर हैं. डब्ल्यूपीएल मिनी ऑक्शन के चंद घंटे पहले कमलिनी ने कुआलालंपुर में हो रहे विमेन्स अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. 

कामलिनी ने 29 बॉल पर 44 रनों की तेज पारी खेली. 44 रनों की पारी में कामलिनी ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले कमलिनी ने अंडर-19 ट्राई सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रनों की शानदार पारी खेली थी. कमलिनी अंडर-19 विमेन्स टी20 ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. जी कमलिनी ने 8 मैचों में 311 रन बनाए हैं.

पिता को दिखा टैलेंट
2020 में पूरा देश कोविड लॉकडाउन की वजह से बंद था. इस दौरान एक दिन कमलिनी के पिता गुनालन अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. तभी अचानक, उनकी 12 साल की बेटी बॉल उठा ली और बालिंग की. ये देखकर कमलिनी के पिता हैरान रह गए.

कमलिनी ने कभी भी क्रिकेट को लेकर इंटरेस्ट के बारे में नहीं बताया था. कमलिनी ने न ही कोई ट्रेनिंग ली थी. उस समय जी कमलिनी को स्केटिंग करना पसंद था. पिता समझ गए कि जी कमलिनी में क्रिकेट का नेचुरल टेलेंट है. उन्होंने कमलिनी को क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला कर लिया.

CSK के साथ ट्रेनिंग
मदुरै में क्रिकेट की ट्रेनिंग के मौके कम थे. जी कमलिनी को क्रिकेट में अच्छी ट्रेनिंग के लिए चेन्नई शिफ्ट हो गए. चेन्नई में जी कमलिनी चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग करने लगीं. अपनी हार्डवर्क से कमलिनी बहुत जल्दी ही क्रिकेट में अच्छा करने लगीं.

अपने प्रदर्शन के चलते जल्दी ही जी कमलिनी तमिलनाडु की अंडर-19 टीम में सेलेक्ट हो गईं. अंडर-19 में भी जी कमलिनी का शानदार खेल चलता रहा. इसी के बदौलत को कमलिनी को तमिलनाडु में विमेन्स क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया.

पिता की सर्जरी और शतक
ऐसा नहीं है कि जी कमलिनी की जिंदगी में सब कुछ अच्छा ही रहा है. एक समय कमलिनी के लिए काफी कठिन रहा था. कमलिनी पिता की हार्ट सर्जरी के समय काफी दुखी थी. सीएसके यूट्यूब चैनल पर कमलिनी ने बताया, पिता से अस्पताल में मिलने के बाद अगले दिन आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच था.

इस मैच में जी कमलिनी ने शतक जड़ा. कमलिनी ने बताया, जब इस खबर को सुना तो आंखू में आंसू थे. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूर्व तमिलनाडु क्रिकेटर आरती संकरन ने कहा, उसके पास नेचुरल टैलेंट है. उसे सब कुछ आसानी से मिल जाता है. यही वजह है कि 6 महीने के भीतर विकेटकीपर बन गई. बहुत सारी लड़कियां एक टाइम के बाद बाहर हो जाती हैं लेकिन कमलिनी लंबे समय तक टिकी रहेगी.