scorecardresearch

IND vs SL: Yashasvi Jaiswal ने गेंदबाजों को खूब कूटा! इस साल 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के बने पहले बल्लेबाज, Kohli-Karthik के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Yashasvi Jaiswal Records:   22 साल के यशस्वी जायसवाल इस साल एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे नीचे श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस, अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जदरान और टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं. 

Yashasvi Jaiswal (Photo: PTI) Yashasvi Jaiswal (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • इस साल अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वालों में  रोहित शर्मा हैं चौथे स्थान पर

  • सचिन के नाम सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का है रिकॉर्ड 

टीम इंडिया (Team India) के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला इस साल खूब बोला है. भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज में उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. यशस्वी साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

सिर्फ 22 साल के हैं जायसवाल
जायसवाल ने  पल्लेकेले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 सीरीज में 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. इस तरह से यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ भारत के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने के मामले में उन्होंने कोहली और कार्तिक की बराबरी कर ली है.

कार्तिक ने 22 साल की उम्र में साल 2007 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने इतने ही उम्र में यह उपलब्धि साल 2010 में अपने नाम दर्ज किया था. भारत के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने सिर्फ 19 साल की उम्र में 1992 में यह उपलब्धि अपने नाम किया था. इसके बाद 21 साल की उम्र में उन्होंने साल 1994 में इसे दोहराया भी था. । 

सम्बंधित ख़बरें

यशस्वी ने टेस्ट में बनाए हैं इतने रन 
यशस्वी जायसवाल ने इस साल अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 63.93 की औसत और 94.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 1023 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक और दो शतक बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 1023 रनों में से 740 रन टेस्ट में बनाए हैं. इसके अलावा टी-20 में उन्होंने 283 रन बनाए हैं. 

एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
1. उम्र 19 साल: सचिन तेंदुलकर (1992)
2. उम्र 21 साल: रवि शास्त्री (1983)
3. उम्र 21 साल: विनोद कांबली (1993)
4. उम्र 21 साल: सचिन तेंदुलकर (1994)
5. उम्र 22 साल: दिनेश कार्तिक (2007)
6. उम्र 22 साल: विराट कोहली (2010)
7. उम्र 22 साल: यशस्वी जायसवाल (2024)

सुरेश रैना का तोड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में यशस्वी अपनी 21वीं पारी खेलने उतरे थे. इस तरह से यशस्वी अपने करियर की पहली 21 पारियों में सबसे ज्यादा बार 30 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा. यशस्वी ने 30 या उससे अधिक रन 10 बार बनाए हैं. ऐसा नौ बार सुरेश रैना कर चुके हैं. 30 या उससे ज्यादा रन नौ बार युवराज सिंह, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी कर चुके  हैं. ईशान किशन और मनीश पांडे ऐसा आठ बार कर चुके  हैं. 

यशस्वी के बाद इस साल इन बल्लेबाजों के हैं सबसे अधिक रन 
कुसल मेंडिस: इस साल यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 26 मुकाबले में 32.88 की औसत से 888 रन बना चुके हैं. उनकी सबसे बड़ी पारी 93 रनों की रही है.
इब्राहिम जदरान: इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान हैं. उन्होंने 25 मैचों की 27 पारियों में 844 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल 17 मैच की 22 पारियों में 833 रन बनाए हैं. हिटमैन के नाम इस साल सबसे ज्यादा तीन शतक हैं.
पथुम निसांका: इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका हैं. 17 पारियों में निसांका के नाम 56 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 791 रन हैं. उन्होंने फरवरी में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था.