India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला. इस युवा बल्लेबाज ने एक-दो नहीं कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. मजह 22 साल की उम्र में ही दोहरा शतक जड़ दिया.
277 गेंद में किया दोहरा शतक पूरा
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 277 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. हालांकि वह 209 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए. लेकिन इससे पहले अपने दम पर भारत का स्कोर 400 रन के करीब ले गए. यशस्वी टेस्ट में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वह टेस्ट में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विनोद कांबली और सुनील गावस्कर ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाया था. जायसवाल ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. 23 साल की आयु से पहले सचिन ने टेस्ट में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी.
टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
1. 21 साल 35 दिन, विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1993.
2. 21 साल 55 दिन, विनोद कांबली 227 बनाम जिम्बाव्बे, दिल्ली 1993.
3. 21 साल 283 दिन, सुनील गावस्कर, 220 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971.
4. 22 साल 37 दिन, यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024.
टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज
1. 239 रन सौरव गांगुली बनाम पाक बेंगलुरु 2007
2. 227 रन विनोद कांबली बनाम ज़िम दिल्ली 1993
3. 224 रन विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड मुंबई 1993
4. 206 रन गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2006
5. 209 रन यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम 2024
पहले दिन इनका तोड़ा रिकॉर्ड
यशस्वी किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. यशस्वी ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. कुंदरन साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 170 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. यशस्वी 2 फरवरी 2024 को 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. वीरेंद्र सहवाग किसी टीम के खिलाफ शुरुआती दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 228 रन पर नाबाद लौटे थे. यशस्वी जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 179 रन बना दिए थे.
टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
1. वीरेंद्र सहवाग 228 रन.
2. वीरेंद्र सहवाग 195 रन.
3. वसीम जाफर 192 रन.
4. शिखर धवन 190 रन.
5. वीरेंद्र सहवाग 180 रन.
6. यशस्वी जायसवाल 179 रन.
इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
1. करुण नायर 232 रन, चेन्नई 2016
2. सुनील गावस्कर 179 रन, द ओवल 1979
3. यशस्वी जायसवाल 179 रन, वाइजैग 2024
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन 175 रन, मैनचेस्टर 1990
रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड
साल 2011 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जयसवाल टॉप पर आ गए हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित शर्मा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहले दिन 161 रनों की पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
देश-विदेश दोनों जगह लगाया शतक
यशस्वी जयसवाल ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 23 साल से कम उम्र में घर और बाहर दोनों ही जगह टेस्ट मैचों में शतक लगाया. इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने 22 साल और 36 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.
2023 में किया था टेस्ट डेब्यू
यशस्वी जयसवाल ने जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया. वह सबसे कम पारियों में पहला दोहरा शतक लगने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 10 पारियों में ऐसा किया. करुण नायर इस फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने ने महज तीन पारियों में डबल सेंचुरी बना दी थी. उनके बाद विनोद कांबली (4 पारी), सुनील गावस्कर (8 पारी), मयंक अग्रवाल (8 पारी) हैं. यशस्वी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में दोहरा शतक मारने वाले 5वें भारतीय हैं.
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग -11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस् अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग -11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.