scorecardresearch

नशे में धुत्त इस क्रिकेटर ने चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी में टांग दिया था

नशे में धुत्त इस क्रिकेटर ने चहल को बालकनी से टांग दिया था. चहल ने बताया कि अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो मैं 15वीं मंजिल पर था. अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने इस हालात से मुझे बाहर निकाला.

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी वक्त से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं.  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से जुड़ने से पहले  युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वहीं इस सीजन में चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. अब राजस्थान  रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन, चहल के साथ करुण नायर क्रिकेट को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं. इस चर्चा के दौरान चहल एक दिल दहला देने वाला किस्सा सुना रहे हैं. चहल ने बताया कि कैसे 2013 आईपीएल में उनकी जान जाते-जाते बची थी. 

वीडियो में चहल ने अपनी आपबीती सुनाई है. साल 2013 के किस्से को याद करते हुए चहल कह रहे हैं कि तब मैं बई इंडियंस टीम का हिस्सा था. हमारा एक मैच बैंगलोर में था. मैच के बाद एक गेट-टुटुगेदर था. तो वहां एक खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में था मैं उसका नाम नहीं लूंगा. वह बहुत ज्यादा नशे में था. वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे बुलाया.'

उस क्रिकेटर को चहल बालकनी से टांग दिया. इस दौरान चहल के हाथ उस खिलाड़ी के गले पर लिपटे हुए थे. चहल ने बताया कि अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो... मैं 15वीं मंजिल पर था. अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने  इस हालात से मुझे बाहर निकाला. इस सब के दौरान चहल बेहोशी जैसी स्थिती महसूस कर रहे थे. चहल ने बताया कि मेरी जिंदगी की ये एक ऐसी घटना थी जिसे लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था. थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता.'