Zimbabwe World Record T20: जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड (Zimbabwe World Record) बनाया है जिसे भारत भी नहीं बना पाया है. जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ (Zimbabwe vs Gambia) ये रिकॉर्ड बनाया है. जिम्बाब्वे से पहले ये रिकॉर्ड नेपाल के नाम था. नेपाल के नाम 20 ओवर में 314 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका क्वालिफायर में जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच ये मैच हुआ.
मैच का हाल
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने जिम्बाब्वे पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बैटिंग करने आए जिम्बाब्वे के बैटर्स ने गाम्बिया के बॉलर्स की जमकर कुटाई की. जिम्बाब्वे ने 120 बॉल में 344 रन बना डाले. इसके जवाब में गाम्बिया की टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे ने ये मैच 290 रन से जीत लिया.
किसने बनाए ज्यादा रन?
जिम्बाब्वे से बैटर्स ने गाम्बिया के गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं बख्शा. इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सिंकदर रजा ने सिर्फ 43 बॉल पर 133 रन बनाए. रनों से सजी इस पारी में सिंकदर रजा ने 7 चौके और 15 छक्के मारे.
जिम्बाब्वे की तरफ से इस पारी में क्लाइव मंदांदे ने 17 बॉल पर 53 रन की तेज पारी खेली. साथ में ओपन करने वाले बल्लेबाज ब्रायन बेनेट्ट और मारुमानी ने भी फिफ्टी लगाई. गाम्बिया की ओर से आन्द्रे ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए.
बने ये रिकॉर्ड
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं. जिम्बाब्वे टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम बन गई है. रनों के हिसाब से भी जिम्बाब्वे की जीत टी-20 की सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराया है.
जिम्बाब्वे ने इस मैच में 47 बाउंड्री लगाई हैं. एक टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड इंडिया के नाम था. जिम्बाब्वे टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम भी बनाई है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने 27 छक्के लगाए हैं.
सिकंदर रजा ने टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम 35 बॉल पर सेंचुरी है. वहीं सिकंदर रजा ने 33 बॉल पर शतक लगाया है.