scorecardresearch

Arjun Bhati Exclusive: गोल्फ के मैदान से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार तक, गोल्फर अर्जुन भाटी से खास बातचीत

Arjun Bhati Exclusive: युवा भारतीय गोल्फर अर्जुन भाटी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है. कल यानी 3 अप्रैल को अर्जुन को इस सम्मान से नवाजा जाएगा. युवा गोल्फर अर्जुन क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली और प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स को अपना आदर्श मानते हैं...खास बात ये है कि अर्जुन भाटी महज अपने खेल से ही नहीं, लोगों की मदद के लिए भी खास पहचान रखते हैं... अर्जुन 3 बार के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं... 20 साल का ये गोल्फर अब तक करीब 150 ट्रॉफी जीत चुका है. कोरोना काल में अर्जुन ने लोेगों की मदद के लिए अपनी ट्रॉफी बेच दी थीं और प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 लाख 30 हज़ार रुपये जमा किए थे. अपने खेल के दम पर अर्जुन आज जिस मकाम पर पहुंचे हैं वहां तक बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं. हमारे संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने अर्जुन से खास बातचीत की है...देखिए रिपोर्ट