बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को रैंकिंग में 20 स्थान का फ़ायदा हुआ और वो 38वें स्थान पर पहुंच गए. हाल ही में उन्होंने Orleans Masters Super 300 tournament में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी का इनाम उन्हें रैंकिंग में मिला. अब वो रैंकिंग में देश के चौथे बेस्ट पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
Badminton player Priyanshu Rajawat gained 20 places in the rankings and reached the 38th position. Recently he performed brilliantly in the Orleans Masters Super 300 tournament. He got the reward of this in the ranking. Now he is the fourth best male badminton player in the country in the ranking.