scorecardresearch

Virat Kohli Statement: फैमिली पर BCCI बदलेगा नियम! विराट के बयान के बाद दौरे पर परिवार को मिल सकती है परमिशन, जानिए

विराट कोहली के हालिया बयान के बाद बीसीसीआई विदेश दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ रहने के नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. वर्तमान में, 45 दिनों के दौरे पर परिवार दो सप्ताह तक रह सकता है. कोहली ने कहा था कि वे अकेले रहकर उदास नहीं होना चाहते. बीसीसीआई जल्द ही इस संबंध में नई नीति की घोषणा कर सकता है, जो खिलाड़ियों के तनाव को कम करने में मददगार होगी.