आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन यह मैच ग्रुप में टॉप स्थान के लिए निर्णायक होगा. विजेता टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ बेहतर रहा है. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.