फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा...वनडे वर्ड कप के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी के आईसीसी का सबसे बड़ा टूरनामेंट माना जाता है, जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत सभी बड़ी टीम्स शामिल होंगी...अगले साल फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा....इसका आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा...वहीं "मदर ऑफ द ऑल मैच" यानी भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने सामने होंगे.