क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर भी बता दिया. उनका स्कोर 21.1 रहा. जो पासिंग स्कोर से काफ़ी ज़्यादा है. लेकिन अब वो मुश्किल में फंस सकते हैं. बीसीसीआई उन्हें भी कोहली की तरह डांट सकती है. पिछले दिनों कोहली ने भी अपना स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.
Cricketer Mayank Agarwal shared a video on Instagram and also revealed the score of his yo-yo test. His score was 21.1. Which is much higher than the passing score. But now they may get into trouble. BCCI can also scold him like Kohli. Recently, Kohli had also shared his score on social media.