क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की शनिवार को शादी होगी. वो अपनी दोस्त उत्कर्षा पवार के साथ शादी कर रहे हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. गायकवाड़ ने शादी की वजह से ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था. उत्कर्षा ख़ुद भी एक क्रिकेटर रही हैं. वो महाराष्ट्र के लिए खेल चुकी हैं.
Cricketer Rituraj Gaikwad will get married on Saturday. He is getting married with his friend Utkarsha Pawar. Both were dating each other for a long time. Gaikwad had withdrawn his name from the World Test Championship final because of his marriage. Utkarsha herself has also been a cricketer. She has played for Maharashtra.